Sikar Youth Congress: गणतंत्र दिवस पर युवा कांग्रेस निकालेगी मशाल जुलूस, IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास करेंगे शिरकत
Sikar Youth Congress: 26 जनवरी को होगा रोजगार दो,न्याय दो मशाल जुलूस का आयोजन.यूथ कांग्रेस की ओर से निकाला जाएगा मशाल जुलूस.मशाल जुलूस में यूथ कांग्रेस से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी करेंगे शिरकत.
Sikar Youth Congress: युवा कांग्रेस लोकसभा कमेटी की ओर से 26 जनवरी सीकर शहर के जाट बाजार से कल्याण सर्किल तक रोजगार दो,न्याय दो मशाल जुलूस निकाला जाएगा.मशाल जुलूस के बारे में जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकुल खीचड़ ने बताया कि युवा कांग्रेस लोकसभा कमेटी की 26 जनवरी को सायं 5 बजे जाट बाजार से कल्याण सर्किल तक रोजगार दो न्याय दो मसाल जुलूस निकाला जाएगा.मशाल जुलूस में यूथ कांग्रेस से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी करेंगे शिरकत.
लोकसभा यूथ कांग्रेस प्रभारी मुकेश राय ने बताया कि युवा बेरोजगारी त्रस्त है,भाजपा की सरकार ने युवाओं को बेरोजगार कर कही का नहीं छोड़ा है,साथ ही भाजपा सरकार देश के यूथ की आवाज़ दबाने का काम कर रही है.जिसको लेकर आज का युवा बहुत ही परेशान हो रहे है.आज देश में बेरोजगारी की दर दो गुना बड़ी है.भारत के युवाओं के साथ अगर अन्याय हो रहा है तो समझ लीजिए आने वाले समय में देश के विकास पर निश्चित तौर पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.
बात को दबाने का काम किया जा रहा
भाजपा कई तरीको से देश के युवाओं को ठगने का काम कर रही है,उन्हें नहीं पता कि देश का युवा रोजगार मांग रहा है,वों अपने हक के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहा है,लेकिन फिर भी उनकी बात को दबाने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज का युवा मोदी सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए गए वादों से खुश नहीं है,क्योंकि देश का युवा महंगाई और बेरोजगारी के उस दौर में जी रहा है,जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.इस दौरान लोकसभा प्रभारी अंकित ओला,जुबेर अली,वसीम खान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Happy Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस पर ये मैसेज भेजकर आप भी जीत सकते हैं लोगों का दिल,सब कहेंगे जय हिंद..