Sirohi : राजस्थान के सिरोही जिले में लंपी वायरस की रोकथाम को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है. पशुपालन विभाग जहां एक तरफ स्वयं सेवाएं दे रहा है, वही भामाशाह भी इसकी रोकथाम को लेकर आगे आ रहे हैं. अगर आंकड़ों की बात करें तो सिरोही जिले में करीब 2 लाख 5 हजार से अधिक गाय है, जिसमें से 22 हजार गायों में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई दिए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संक्रमित गायों का इलाज किया जा रहा है. सिरोही जिले में 62 गौशाला है. लंपी वायरस की रोकथाम को लेकर जगह-जगह टीकाकरण करवाया जा रहा है और दवाइयां दी जा रही है. गायों पर दवाइयों का छिड़काव भी कराया जा रहा है, जिससे लंपी वायरस की रोकथाम की जा सके. 


गायों में फैल रही इस बीमारी की रोकथाम को लेकर सिरोही के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी भी समय-समय पर यहां आकर बैठक ले रहे है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. स्वयं जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल भी जिले में विजिट कर पशुपालकों को जागरूक कर रहे हैं और इसकी रोकथाम को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. जिले में अभी तक हजारों गायों का उपचार किया जा चुका है.


रिपोर्टर साकेत गोयल


राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला


 


सिरोही की खबरों के लिये क्लिक करें