सिरोही: कृष्णगंज में प्रशासन गांवो के संग फॉलोअप शिविर का हुआ आयोजन
सिरोही जिले के कृष्णगंज ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र मे प्रशासन गांवों के संग फोलोअप शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए जन संवाद कर और समस्याओं का समाधान किया.
Sirohi: सिरोही जिले के कृष्णगंज ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र मे प्रशासन गांवों के संग फोलोअप शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए जन संवाद कर और समस्याओं का समाधान किया. उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने शिविर में विभिन्न जनसमस्याओं के लिए आए प्रार्थना पत्रों को सभी विभागों के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा गया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान करावे. शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र ने बताया कि शिविर में मोटेशन नामांतरण,136 के प्रकरण, बंटवारा. सीमाज्ञान आवंटन और बिजली मीटर वितरण किए तथा रिकार्ड दुरूस्ती आदी के मामले निस्तारित किए गए. जिले के कृष्णगंज, वेंलागरी, खाम्बल व सिंदरथ ग्राम पंचायत के सामुहिक शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी व सिरोही उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र बहेड़िया की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ.
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री गहलोत ने किया प्रस्ताव का अनुमोदन, ग्रामीण पर्यटन इकाईयों को मिलेंगे रिप्स-2019 के लाभ
इस दौरान शिविर के सहायक प्रभारी सिरोही तहसीलदार नीरज कुमारी, बीडीओ रानू इंकिया, आरटीएस सूरजपाल सिंह, उपतहसीलदार शम्भुसिह, आरआई बदाराम पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण विश्नोई, सीमा आढा, नाथुलाल मीणा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा कृष्णगंज वेंलागरी सिंदरथ व खाम्बल ग्राम पंचायत के सरपंच कवली देवी, शिवराज सिंह, साबू सिंह देवड़ा, वणाराम देवासी, शैतान सिंह सोनगरा समेत कई ग्रामीण रहें.
Reporter - Saket Goyal
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें -