इन चीजों के दान से जिंदगी में आता है सौभाग्य, दूर होते हैं कई कष्ट
दान करने से ग्रहों की पीड़ा से भी मुक्ति पाना आसान हो जाता है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो अलग-अलग वस्तुओं के दान से अलग-अलग समस्याएं दूर होती हैं, लेकिन बिना सोचे-समझे गलत दान से आपका नुकसान भी हो सकता है.
Sirohi: दान एक ऐसा कार्य है, जिसके जरिए हम न केवल धर्म पालन कर पाते हैं बल्कि अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं. आयु, रक्षा और सेहत के लिए दान को अचूक माना जाता है. जीवन की तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का विशेष महत्व है.
दान करने से ग्रहों की पीड़ा से भी मुक्ति पाना आसान हो जाता है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो अलग-अलग वस्तुओं के दान से अलग-अलग समस्याएं दूर होती हैं, लेकिन बिना सोचे-समझे गलत दान से आपका नुकसान भी हो सकता है.
पंडित पुरुषोत्तम गौड़ से जानिए कि किन चीजों का दान करने से जीवन संवरता है? क्या दान करें, जिससे ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त हो. बता दें कि दान करने से कष्ट दूर होते हैं.
अनाज का दान
अनाज का दान करने से जीवन में अन्न का अभाव नहीं होता.
अनाज का दान बिना पकाए हुए करें तो ज्यादा अच्छा होगा.
धातुओं का दान
धातुओं का दान विशेष दशाओं में ही करें.
दान उसी व्यक्ति को करें जो दान की गई चीज का प्रयोग करें.
धातुओं का दान करने से आई हुई विपत्ति टल जाती है
वस्त्रों का दान
वस्त्रों का दान करने से आर्थिक स्थिति हमेशा उत्तम रहती है.
उसी स्तर के कपड़ों का दान करें, जिस स्तर के कपड़े आप पहनते हैं.
फटे पुराने या खराब वस्त्रों का दान कभी भी ना करें.
यह भी पढे़ं- दोस्त की पत्नी को परेशान देखना युवक को पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें