सिरोही: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी आज सिरोही दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दीं. चौधरी ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. कांग्रेस में हो रही बयानबाजी से दिल्ली में बैठा आलाकमान भी हलाकान है. विरोध के सुर जो उठ रहे हैं उससे पार्टी दो फाड़ में बंट चुकी है. पार्टी कई गुटों में बंटी हुई है. कांग्रेस में अनुशासन नाम की चीज बची नहीं हैं. प्रदेश में कांग्रेस लगातार विफल होती जा रही है. सरकार ने चार सालों में प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है. जनता में कांग्रेस सरकार के खिलाफ नाराजी अभी से देखी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिरोही पहुंचते उनका भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान मंत्री कैलाश चौधरी ने जन आक्रोश यात्रा को लेकर कहा कि प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है जिसमें कांग्रेस के कुशासन के 4 साल के खिलाफ यह जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है जो प्रदेश में प्रत्येक जिले से गुजरेगी.


चौधरी ने भाजपा की गिनाईं उपलब्धियां


पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने केंद्र में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. चौधरी ने कहा कि बीते आठ सालों में भाजपा ने देशभर में विकास की गंगा बहा दी है. आज देश के हर कोने में सड़कें, बिजली, पानी, शौचालय समेत बुनियादी सुविधाएं पहुंच चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की पहचान आज दुनिया में हो रही है. भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. प्रधानमंत्री जहां-जहां जाते हैं वहां पर भारत का मान बढ़ रहा है, मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार लोगों के हितों के लिए कार्य कर रही है हर वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है इसलिए लोग आज भाजपा को चाहते हैं.


Reporter- Saket Goyal