Sirohi Chunav Winner list: सिरोही से भाजपा नेता ओता राम देवासी ने 35805 वोटो से जीत दर्ज की
Sirohi Chunav Winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
Sirohi Chunav Winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
बीजेपी ने खेला दाव
बीजेपी ने सिरोही सीट से ओता राम देवासी पर दांव खेला था. तो वहीं सिरोही से इस बार कांग्रेस ने संयम लोढ़ा को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन चुनाव रिजल्ट में ओता राम देवासी ने बीजेपी के विश्वास को कायम रखा और संयम लोढ़ा को 35805 वोटो से सिक्कसत दी.
किसको कितने वोट
राम देवासी को 114729 वोट मिले. तो दूसरे स्थान पर संयम लोढ़ा को 78924 वोट मिले. साथ ही MOTILALजो एक आज़ाद समाज पार्टी के उम्मीदवार थे. उन्होंने 2298 वोट हासिल किए.
वोटर्स का भरोसा
सिरोही की जनता ने बीजेपी पर अपना भरोसा दिखाया और राम देवासी को 114729 वोट से विजय दिलाया. सिरोही में 66.01 प्रतिशत मतदान हुआ. जिनमें से 114729 वोटर्स ने राम देवासी को वोट दिया.