Rajasthan News: सिरोही जिले के पालड़ी जोड़ पुलिया के पास ब्यावर-पिण्डवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. आगे चल रहे गैस के टैंकर के पीछे अचानक से जीप घुस गई. जिसकी वजह से इस सड़क हादसे में जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जीप में सवार 2  लोगों की मौके पर ही मौत 



राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवगंज सुमेरपुर के पालड़ी जोड़ पुलिया के पास यह हादसा हुआ है. जीप में सवार 2  लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क दुर्घटना के दौरान जीप के कैबिन में शव फंस गये थे, राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला. साथ ही घटना की सूचना शिवगंज थाना पुलिस को दी.



सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर के ट्रक में फंसी जीप को खींचकर बाहर निकाला. दोनों मृतकों के शवों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक दोनों सिरोही जिले के तेलपी खेड़ा गांव के हैं.



इस हादसे में लक्ष्मण (पुत्र अचलाराम देवासी ,उम्र करीब 45 वर्ष निवासी तेलपी खेड़ा कृष्णगंज) और खेताराम (पुत्र नवाला राम तेलपी खेड़ा कृष्णगंज) की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस इस हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है कि आखिर यह हादसा किस वजह से हुआ. हादसा सुमेरपुर थाना क्षेत्र का होने से अब अग्रिम जांच पड़ताल सुमेरपुर पुलिस करेगी.



दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस



पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक मांगीलाल ने बताया कि पिंडवाड़ा ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग की पालड़ी जोड़ के पास हादसा हुआ है. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के कारणों का पता किया जा रहा है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आगे चल रहे ट्रक को जीप ने पीछे से टक्कर मारी है. शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा. फिलहाल सड़क हादसे की जांच की जा रही है.