हादसा: देर रात पिंडवाड़ा-आबू में पलटी खाकर गड्ढे में गिरी जीप, 7 घायल, 2 की हालत गंभीर
Road Accident In Pindwara-Abu: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के भाखर में रविवार देर रात को एक अनियंत्रित जीप गड्ढे में पलट गई. इस भयानक हादसे में 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए आबूरोड लाया गया.
Road Accident In Pindwara-Abu: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के भाखर में रविवार देर रात को एक अनियंत्रित जीप गड्ढे में पलट गई. इस भयानक हादसे में 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए आबूरोड लाया गया.
सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि रविवार देर रात करीब 10 बजे भाखर क्षेत्र में जीप में सवार लोग उपलागढ़ से निचलागढ़ जा रहे थे, तभी अचानक से जीप पलट गई और हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. आनन-फानन में आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को जीप से बाहर निकाला और घायलों को 108 की मदद से राजकीय अस्पताल आबूरोड के लिए रवाना किया.
यह भी पढ़ें - BJP प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने CM गहलोत को दी 'सुलेमान' की संज्ञा, दिया यह बड़ा बयान
घटना में करीब 7 लोग घायल हो गए है, जिनमें 2 गंभीर रूप से घायल है. घायलों के बारे में जानकारी ली जा रही है. पंचायत समिति सदस्य देवाराम गरासिया ने कहा कि उपलागढ़ में रात में 10 फीट गहरे गड्ढे में जीप पलट गई थी और हादसे के बाद मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंची, जिस पर पर 108 एम्बुलेंस से घायलों को देर रात आबूरोड के राजकीय अस्पताल लाया गया था, जहां 2 की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सिरोही रेफर किया गया.
Reporter: Saket Goyal
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट
पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल
नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस