सिरोही का यह चौराहा बन गया `डेथ पॉइंट`, अब तक 25 की हो चुकी मौत
Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले का यह चौराहा डेथ पॉइंट बन गया है. अब तक इस चौराहे पर 25 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे पूरे जिले में डर का महौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं.
Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले का पिंडवाड़ा चौराहा अब मौत का चौराया नाम से प्रसिद्ध होता जा रहा है, क्योंकि आए दिन इस चौराहे पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसको लेकर लोग अपनी जान गंवा रही हैं.
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील के जनापुर सर्किल पर बढ़ते हादसों को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ग्रामीणो का लगातार तीसरे दिन भी बंद जारी है. ग्रामीण सर्किल पर अंडरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण ने बताया कि पिंडवाड़ा, जनापुर और आसपास निवास करने वाले लोगों को प्रत्येक कार्य को लेकर पिंडवाड़ा शहर में आना जाना पड़ता है.
डेथ पॉइंट
पिंडवाड़ा जाने हेतु जनापुर चौराहा से होकर गुजरना पड़ता है, जो कि आज डेथ पॉइंट हो गया है. पिछले कुछ वर्षो में इस चौराहे पर करीब 25 से अधिक लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके हैं, जहां पर आए दिन जनापूर से पिंडवाडा जाने के लिए रोड क्रॉस करना पड़ता है.
जनापुर से पिंडवाड़ा जाने के लिए रोड क्रॉस करना पड़ता है, रोड क्रॉस करते समय हाइवे पर चलती तेज गति के वाहन द्वारा आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं. तीन-चार दिन पहले रावल ब्राह्मण समाज का एक युवा व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो गई और दूसरा भाई हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
अंडरब्रिज बनाने की मांग को लेकर अब ग्रामीणों ने पूरा मन बना लिया है, जिसको लेकर 3 दिन से पूरा गांव बंद है. सभी ग्रामीण एक चौराहे पर धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों ने धरने के साथ अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं. वही लोगों ने मनरेगा, ऑटो चालक सहित स्कूलों छात्रों ने स्कूल का भी बहिष्कार किया हुआ है.