Anupgarh: हल्की बारिश से ही टूटी 5 दिन पहले बनी 25 लाख की सड़क, भ्रष्टाचार उजागर
Sriganganagar news: अनूपगढ़ में एमएसआर माइनर से लेकर गांव 22 ए तक महज 3 किलोमीटर की सड़क 25 लाख रुपए की लागत से बनकर 5 दिन पहले ही तैयार हुई थी मगर 5 दिनों में ही सड़क ने पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है.
Sriganganagar, Anupgarh: अनूपगढ़ में एमएसआर माइनर से लेकर गांव 22 ए तक महज 3 किलोमीटर की सड़क 25 लाख रुपए की लागत से बनकर 5 दिन पहले ही तैयार हुई थी मगर 5 दिनों में ही सड़क ने पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है. 5 दिन पहले बनी सड़क हल्की सी बरसात होते ही जगह-जगह से टूट गई है ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है जिसके चलते सड़क जगह-जगह से टूट गई है.
आज ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सड़क के पुनर्निर्माण की तथा सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी प्रियंका को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग करने के बारे में अवगत करवाया गया था मगर पीडब्लूडी विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी.
ग्रामीणों ने आज उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा है कि एम एस आर माइनर से लेकर गांव 22 ए तक 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण 5 दिन पूर्व हुआ है. जिसकी अनुमानित लागत लगभग 25 लाख की है.ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा है कि घटिया निर्माण होने के कारण सड़क जगह-जगह से टूट गई है.ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर उपखण्ड अधिकारी से मांग की है कि संबंधित फर्म के ठेकेदार को इस सड़क का भुगतान ने किया जाए तथा सड़क का पुनर्निर्माण किए करवाया जाए.
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि एमएसआर माइनर से गांव 22 ए तक सड़क की चौड़ाई 33 फीट है मगर कुछ काश्तकारों के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे सड़क की चौड़ाई भी कम हो गई है. ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर उपखंड अधिकारी से मांग की है कि सड़क पर हुए अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव से हटवाया जाए ताकि सड़क पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो. उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया ने बताया कि ग्रामीणों से आज उन्हें शिकायत मिली है इसलिए मौके पर अधिकारियों को भेजकर मामले की जांच करवाई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
हथियार तस्कर निंबाराम को जोधपुर पुलिस ने मारी गोली, दो साथियों के साथ किया गिरफ्तार
डूंगरपुर में नाबालिग लड़की से दोस्ती कर गुजरात ले गया, 4 महीने तक किया दुष्कर्म, अब खुलासा