Anupgarh News: अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 21 में स्थित श्री गौशाला में बनी पानी की टंकी टूटने के कारण पानी के टंकी की दीवार के साथ बाहर गली में लगा विद्युत पोल भी टूट गया. जैसे ही विद्युत पोल टूट कर नीचे गिरा उस दौरान एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे घरों में रह रहे लोग सहम गए. उस दौरान उस गली में से एक बाइक चालक गुजर रहा था. विद्युत पोल गिरते ही और गली में पानी बिखरने के कारण बाइक चालक करंट की चपेट में आ गया. 

 

घर की छत से चिपक गई विद्युत तार

वहीं, विद्युत पोल टूटने के कारण विद्युत तार एक घर की छत से चिपक गई. इस दौरान एक महिला वहां पर कपड़े सुखा रही थी. महिला भी इस हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई. गनीमत रही कि उस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी. सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पहुंचे और विद्युत पोल को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया. बताया जा रहा है की गौशाला में महज 4 महीना पहले ही इस टंकी का निर्माण करवाया गया था.

 

4 महीने पहले बनी थी पानी की टंकी 

रिपोर्ट्स की मानें, तो यह घटना शुक्रवार 4 अक्टूबर की है. वहीं, वार्ड नंबर 21 में लगभग 4 महीने पहले श्री गौशाला के पास पानी टंकी का निर्माण करवाया गया था. इस पानी टंकी का आकार 10 गुना 12 था. 

 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!