Anupgarh News: चोरों ने बंद घर में की चोरी, परिवार के सदस्य गए हुए थे पुणे
राजस्थान के अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 34 में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घर का मालिक सुभाष अपनी पत्नी के साथ पुणे अपने बेटे के पास गया हुआ था.
Anupgarh News: राजस्थान के अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 34 में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घर का मालिक सुभाष अपनी पत्नी के साथ पुणे अपने बेटे के पास गया हुआ था और जब आज सोमवार को करीब 2 बजे वह वापिस अपने घर आए तो घर मे हुई चोरी की वारदात का पता चला.
सुभाष ने इस मामले की सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी. सूचना मिलने पर एएसआई कालूराम मीणा मौके में पहुंचे और मौका मुआयना किया. सुभाष अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि चोर उनके घर से लगभग 50 हजार रुपये नगद, 41 ग्राम सोने के आभूषण और 200 ग्राम चांदी के सिक्के और एलईडी चुरा कर फरार हो गए हैं. एएसआई कालूराम ने बताया कि पुलिस द्वारा रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Crime: बारां में दिवाली के दिन बड़े भाई ने तलवार से काट डाला छोटा भाई
सुभाष अग्रवाल (66) पुत्र अमी चंद निवासी वार्ड नंबर 34 ने बताया कि वह 7 अक्टूबर को अपनी पत्नी शीला देवी के साथ अपने बेटे के पास पुणे गया था. उन्होंने बताया कि लगभग 1 महीने बाद आज जब वह पुणे से वापिस आया तो देखा कि पुणे जाते समय घर के मुख्य दरवाजे पर जो ताला वह लगाकर गया था. वह ताला अब नहीं लगा हुआ उसके स्थान पर दूसरा ताला लगा हुआ है.
उन्होंने बताया कि पड़ोसियों की मौजूदगी में मुख्य दरवाजे पर लगे हुए ताले को कटर की सहायता से काटा और जब अंदर जाकर देखा तो मुख्य कमरे का दरवाजे पर लगा हुआ ताला टूटा हुआ मिला. साथ ही घर के अंदर बने तीन कमरों में सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला. सुभाष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी. सूचना मिलने पर एएसआई कालूराम मीणा टीम के साथ मौके पहुंचे और मौका मुआयना किया.
यह भी पढ़ें: जयपुर में चलने लगी ठंडी हवाएं, IMD ने कड़ाके की सर्दी का अलर्ट किया जारी
सुभाष अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि चोर मुख्य कमरे की अलमारी में रख बैग से 7 ग्राम सोने की अंगूठी, लगभग 50 हजार रुपये नगद, 5 ग्राम सोने की अंगूठी, 23 ग्राम सोने की चेन, 5 ग्राम सोने के टॉप्स और 18 से 20 चांदी के सिक्के और लॉबी में लगी हुई एक एलईडी चुरा कर मौके से फरार हो गए हैं.
एएसआई कालूराम मीणा ने बताया कि सुभाष की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि उनके घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया गया है.