Anupgarh: अनूपगढ़ के वेयर हाउस शैड का निर्माण करते समय सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है. वेयर हाउस में शैड का निर्माण करते समय 25 वर्षीय संजय पुत्र मदनलाल निवासी वार्ड नंबर 7 अनूपगढ़ की लगभग 15-20 फीट की ऊंचाई से पैर फिसलकर गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. राजकीय चिकित्सालय में मजदूर संगठनों, परिजनों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर धरना लगा दिया है और शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात पर अड़े हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजमिस्त्री कुलदीप सिंह, निवासी वार्ड नंबर 5 ने जानकारी देते हुए बताया कि वह संजय के साथ सोमवार शाम वेयर हाउस में शैड निर्माण का कार्य कर रहे थे और लगभग 15 से 20 फीट की ऊंचाई पर बनी पैड पर यह कार्य चल रहा था. अचानक संजय का पैर फिसल गया और संजय सिर के बल नीचे गिरा जिसे मजदूरों की सहायता से अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान में बढ़ते कोरोना के बीच स्वाइन फ्लू एक्टिव, राजस्थान के यह मंत्री हुए पॉजिटिव


जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और संजय के शव को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है.मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मृतक संजय के परिजन, मजदूर संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधियों ने राजकीय चिकित्सालय में मुआवजे की मांग को लेकर धरना लगा दिया. 


मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक प्रशासन और सरकार के द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी जाती उनका धरना अनवरत चलता रहेगा और वे शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाएंगे. राजकीय चिकित्सालय के परिसर में भवन निर्माण मजदूर संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, साजन राम, जनप्रतिनिधि हेतराम सिंगाठिया, मनोनीत पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, धानका यूनियन के पूर्व अध्यक्ष किशन धानका, अध्यक्ष खेमचंद, नेमचंद सहित अन्य लोग धरने पर बैठे हुए है.


Reporter: Kuldeep Goyal


श्रीगंगानगर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Weather Update: राजस्थान में मानसून की बेरुखी, जानें अगले 24 घंटों में मौसम का हाल


रंजीता कोली मेरी छोटी बहन, लेकिन बचपना छोड़े सांसद, क्यों बिना बताए रात को रुट चेंज किया - विश्वेंद्र सिंह


Aaj Ka Rashifal : आज मंगलवार को तुला को प्रमोशन चाहिए तो बॉस को करें खुश, सिंह को मिलेगी खुशखबरी