श्री गंगानगर के जिला कलेक्टर ने चुनावों को लेकर की प्रेस कांफ्रेंस, बताया 6 विधानसभाओं के मतदान केन्द्र
Sri ganganagar latest news: राजस्थान के श्रीगंगानगर के जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व मीडिया प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी.
Sri ganganagar news: राजस्थान के श्रीगंगानगर के जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व मीडिया प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के उपरांत निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया जारी रहेगी. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को मतदाता सूची में अपंजीकृत मतदाताओं विशेषकर 18 व 19 आयु वर्ग के नाम शामिल करने, शेष मतदाता फोटो पहचान पत्रों का वितरण करने का कार्य किया जायेगा.
यह भी पढ़े- अशोक गहलोत पर PM का वार, कहा- मुख्यमंत्री थे गायब क्योंकि उनको भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा
उन्होंने बताया कि जिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लिंग अनुपात अपेक्षाकृत काफी अधिक और कम है, उनसे संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गहनता से अध्ययन कर समुचित कार्यवाही करेंगे. मतदाता जनसंख्या राज्य के औसत मतदाता जनसंख्या अनुपात से अपेक्षाकृत काफी अधिक और कम है, उनसे संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समुचित कार्यवाही करेंगे.
श्री अंशदीप ने बताया कि जिले की 6 विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों के सुव्यस्थितकरण की कार्यावाही से दो मतदान केन्द्रों की बढ़ोतरी हुई है. इस प्रकार कुल 1449 मतदान केन्द्र है. सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में 230, गंगानगर में 203, करणपुर में 249, सूरतगढ में 251, रायसिंहनगर में 272 तथा अनूपगढ़ विधानसभा में 244 मतदान केन्द्र हैं.
यह भी पढ़े- शादी से पहले बेटी को जरूर बता दें ये खास बातें
उन्होंने बताया कि सादुलशहर विधानसभा में 238448 मतदाता हैं, जिनमें 124650 पुरूष तथा 113834 महिला मतदाता हैं. गंगानगर विधानसभा में 236340 मतदाता हैं, जिनमें 123210 पुरूष तथा 113130 महिला मतदाता हैं. करणपुर विधानसभा में 240354 मतदाता हैं, जिनमें 125688 पुरूष तथा 114666 महिला मतदाता हैं. सूरतगढ विधानसभा में 254694 मतदाता हैं, जिनमें 134500 पुरूष तथा 120194 महिला मतदाता हैं. रायसिंहनगर विधानसभा में 267530 मतदाता हैं, जिनमें 140587 पुरूष तथा 126943 महिला मतदाता हैं तथा अनूपगढ विधानसभा में 245109 मतदाता हैं, जिनमें 129160 पुरूष तथा 115949 महिला मतदाता हैं.
श्री अंशदीप ने बताया कि जिले में कुल 1482511 मतदाता हैं, जिनमें 777748 पुरूष तथा 704716 महिला मतदाता हैं. जिले में 16371 विशेष योग्यजन मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 28006 तथा प्रथमवार मतदान करने वाले 61911 युवा मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 750 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग होगी. 48 मतदान केन्द्र यूथ कार्मिकों द्वारा संचालित होंगे. 12 आदर्श मतदान केन्द्र, 48 मतदान केन्द्र महिलाओं द्वारा तथा 6 मतदान केन्द्र विशेष योग्यजन द्वारा संचालित होंगे. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बिजली, पानी, छाया, रैम्प, हेल्प डेस्क, वोटर फैसीलिटेशन सेंटर की सुविधा रहेगी.