रायसिंहनगर: किसानों ने किया आंदोलन ऐलान.....जानिए क्यों
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के किसानों ने बैठक कर, क्रय विक्रय सहकारी समिति के गोदाम को बगैर प्रक्रिया किराए देने का आरोप लगाया.
Sriganganagr: श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के किसानों ने बैठक कर, क्रय विक्रय सहकारी समिति के गोदाम को बगैर प्रक्रिया किराए देने का आरोप लगाया. किसानों ने क्रय विक्रय सहकारी समिति के गोदाम को बगैर प्रक्रिया पूरी किये मात्र 7000 रुपये में किराये पर देने के खिलाफ, जाट धर्मशाला में बैठक आयोजित कर इसके विरोध में आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है. बैठक में पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका राकेश भाम्भू ने आरोप लगाया कि प्रशासक द्वारा मिलीभगत कर निर्धारित प्रक्रिया को नजरअंदाज कर, इतनी बेशकीमती गोदाम को बाजार से बहुत कम दाम पर किराये दिया गया है. गोदाम के सामने एक दुकान का किराया 7000 रुपये है, लेकिन प्रशासक गिरधारी सहारण ने 500 एमटी का गोदाम 7000 किराये पर चढ़ा दिया, जनता इस भ्र्ष्टाचार को सहन नहीं करेगी.
यह भी पढे़ं- सावधान हो जाएं राजस्थान के लोग, इन 25 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट हुआ जारी
समिति के पूर्व अध्यक्ष काशीराम सहारण ने कहा कि समिति के लगभग 3000 सदस्य है, आमसभा के बगैर इस प्रकार की संपत्ति किराये देना गलत है. समिति के पूर्व डायरेक्टर रमेश पूनिया ने कहा कि बुजुर्गों ने बड़ी मेहनत से इस संस्था को खड़ा किया हैं, लेकिन अब कुछ लोग मिलीभगत कर इसे बर्बाद करने पर तुले है. अगर शीघ्र इसका अनुबंध रद्द नहीं किया तो, सोमवार से क्रय विक्रय सहकारी समिति के कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा भी सोशल मीडिया पर पत्र जारी कर अपना स्पष्टीकरण दिया हैं, जिससे क्रय विक्रय सहकारी समिति से जुड़े किसान संतुष्ट नहीं हुए हैं. आने वाले दिनों में यह विवाद तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है.
इस दौरान किसान नेता कॉमरेड श्योपत राम, वेद ठंडी, हनुमान गोदारा, पिंकी गौड़, आदराम जादू, आत्माराम कस्वा, इंद्राज गोदारा, महावीर कासनिया, दलीप सहारण, राजाराम मुंड, रूबी कस्वा, महावीर कड़वासरा, नरेंद्र थोरी, कृष्ण बिश्नोई, दुष्यंत जोशी, हरलाल पूनिया, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश गोदारा, प्रमोद भाखर, महेश सारस्वत, रामप्रताप थोरी, सुशील मांझू आदि शामिल थे.
Reporter - Kuldeep Goyal
यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.