Anupgarh News : जमीन से कब्जा हटाने गई पुलिस से मारपीट, वर्दी फाड़ी, पुलिस का लाठीचार्ज
Anupgarh News, Sriganganagar : राजस्थान के श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव 91 जीबी में कुछ लोगों ने शनिवार देर रात जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. उक्त भूमि को लेकर पिछले काफी समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा था.
Anupgarh News, Sriganganagar : राजस्थान के श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव 91 जीबी में कुछ लोगों ने शनिवार देर रात जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. उक्त भूमि को लेकर पिछले काफी समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा था.
पुलिस को सूचना मिली कि कुछ ग्रामीणों की तरफ से एक बार फिर उक्त भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. सूचना मिलने पर शनिवार रात्रि लगभग 10 बजे ए एस आई पृथ्वी सिंह पुलिस कर्मियों के साथ जांच के लिए पहुंचे. कब्जा करने वाले लोगों की ओर से पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया और पुलिस कर्मियों को मौके पर बंधक बना लिया गया.
हमलावरों ने हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह की वर्दी को भी फाड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सिहाग,अनूपगढ़ थानाधिकारी फूलचंद शर्मा मौके पर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने अनूपगढ़ सर्किल के पुलिस जाब्ते को भी मौके पर बुलाया और मौके से पांच जनों को राउंडअप किया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा एक भूखंड पर कब्जा किया जा रहा है. सूचना मिलने पर अनूपगढ़ थाने के एएसआई पृथ्वी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जब एएसआई ने कब्जा कर रहे व्यक्तियों से पूछताछ की तो संबंधित पांच लोगों ने उन पर हमला कर बंधक बना लिया और मारपीट की.
मौके पर लोगों की काफी भीड़ भी जुट गई. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस दल ने इसकी सूचना थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा को दी. वहीं सूचना मिलने पर अनूपगढ़ वृत के सभी थानों का जाब्ता मौके पर पहुंचा. बड़ी संख्या में पुलिस के मौके पर पहुंचने पर सभी हमलावर घरों में छुप गए. पुलिस उपाधीक्षक व थानाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ समझाइश कर पुलिस को बंधक बनाने वाले लोगों को पुलिस के हवाले करने के लिए कहा.
मौके पर मौजूद लोगों के साथ काफी समय तक समझाइश करने के बावजूद पुलिस के हवाले नहीं करने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों को राउंडअप कर लिया.
इनको किया राउंडअप
पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने बताया पुलिस ने इस मामले में रेशम सिंह(52) पुत्र करतार सिंह जाति सिख कुम्हार, निवासी फिरोजपुर,सतनाम सिंह(30) पुत्र करनैल सिंह,जाति सिख कुम्हार,निवासी 91 जीबी,अमरीक सिंह(45)पुत्र हरबंश सिंह जाति सिख कुम्हार,निवासी 91 जीबी,गुरदेव सिंह(50)पुत्र हरबंश सिंह जाति सिख कुम्हार,निवासी 91 जीबी तथा कर्म सिंह(30)पुत्र गुरदेव सिंह जाति सिख कुम्हार,निवासी 91 जीबी को राउंडअप किया गया है.