घड़साना: MLA बेनीवाल ने कलेक्टर और एसपी की ली क्लास, वीडियो वायरल पर अधिकारी ने दी सफाई
जिले के घड़साना में बार संघ के पूर्व अध्यक्ष और वकील विजय सिंह झोरड़ की आत्महत्या के मामले में रालोपा विधायक नारायण बेनीवाल का कलेक्टर रुकमणि रियार और एसपी आनंद शर्मा को प्रोटोकॉल पालन करने के निर्देश देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
श्रीगंगानगर: जिले के घड़साना में बार संघ के पूर्व अध्यक्ष और वकील विजय सिंह झोरड़ की आत्महत्या के मामले में रालोपा विधायक नारायण बेनीवाल का कलेक्टर रुकमणि रियार और एसपी आनंद शर्मा को प्रोटोकॉल पालन करने के निर्देश देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक कलेक्टर और एसपी को अपनी सीट से उठकर बोलने को कह रहे हैं. इस पर हालात को देखते हुए दोनों अधिकारी अपनी सीट से खड़े हो गए. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने विधायक को देखकर नहीं उठने की सफाई दी है. उन्होंने कहा कि सामान्य शिष्टाचार के तहत विधायक से बैठने का आग्रह किया है.
शासन-प्रशासन और परिजनों की वार्ता के दौरान नाराज हुए विधायक
बता दें कि वकील विजय सिंह की आत्महत्या मामले में रालोपा कार्यकर्ता न्याय दिलाने के लिए जिले में विरोध-प्रदर्शन और धरना दे रहे हैं. बीते दिनों श्रीगंगानगर में खिवसर विधायक नारायण बेनीवाल पार्टी पदाधिकारियों के साथ परिजनों और प्रशासन के बीच होने वाली वार्ता में शामिल हुए थे. वहां पर शासन और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. इसी दौरान नारायण बेनीवाल ने अधिकारियों को प्रोटोकॉल पालन करने के निर्देश दिए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के भाई और खिंवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने कलेक्टर और एसपी को सीट से उठने की नसीहत दी. विधायक की नसीहत पर अधिकारी उठ गए.
यह भी पढ़ें: 1064 परिवारों को मिली 'खुशियों की चाभी', छलकी आंखों से बोले- अब नहीं देना होगा किराया
पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप
बता दें कि विजय सिंह ने नशे के खिलाफ जिले में मुहिम चला रखी थी लेकिन 30 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी. इसको लेकर 31 अगस्त को घड़साना बाजार को पूरी तरह से बंद रखा गया था. साथ ही मामले की उचित जांच के लिए जनप्रतिनिधि अनूपगढ़-घड़साना बार संघ के सदस्यों सहित सैकड़ों लोग पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किए थे.
मृतक के परिजनों ने लगाया यह आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन लगातार झोरड़ को प्रताड़ित कर रह था. विजय सिंह ने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने बताया कि जब तक प्रशासन इन तीन मांगे नहीं मान लेता तब तक घड़साना का बाजार बंद रहेगा और महापड़ाव जारी रहेगा.
Reporter- Kuldeep Goyal
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें