COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीगंगानगर: अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर गत 10 वर्षों से उपखंड कार्यालय के सामने धरना जारी है. जिला बनाने की मांग को लेकर अनूपगढ़ के सभी राजनीतिक संगठन एकमत हो चुके हैं और एक कमेटी का गठन कर 1 जुलाई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन बंद को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है. अनूपगढ़ के मुख्य बाजार में विधायक संतोष बावरी,पंचायत समिति सदस्य रामदेव बावरी,अंबेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष कमलेश मेघवाल,नगर पालिका के उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल,वार्ड पार्षद सुखविंदर सिंह मक्कड़,विधायक पति प्रभु दयाल बावरी,तिलक राज चुघ,दीपक अग्रवाल भाजपा नेता श्रवण नन्दा ने अनूपगढ़ की विभिन्न यूनियनों से संपर्क कर 1 जुलाई से अनिश्चितकालीन बंद में सहयोग करने की अपील की.


अनूपगढ़ के बाजार को बेमियादी समय के लिए बंद करने के लिए योजनाएं बनने लगी हैं. सोमवार को धरना स्थल पर विधायक संतोष बावरी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें संघर्ष समिति एवं बाजार बंद के लिए बनाई गई जनसम्पर्क कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया.बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जनसम्पर्क एवं संघर्ष समिति की तरफ से मुख्य बाजार में सीमेंट बजरी बिल्डिंग मैटेरियल यूनियन के अध्यक्ष संजय शर्मा, कपड़ा यूनियन के अध्यक्ष गिरीश चराया, मोबाइल शॉप यूनियन के अध्यक्ष अनिल अरोड़ा, मनिहारी यूनियन के अध्यक्ष विजय धूडिय़ा, किरयाणा यूनियन के अध्यक्ष कैलाश पारीक तथा स्वर्णकार यूनियन के अध्यक्ष राजाराम सोनी से मिले और जिला बनाओ अभियान को लेकर 25 जून को कनॉट पैलेस चौराहे पर आयोजित की जाने वाली महापंचायत के समर्थन एवं अनिश्चितकालीन बंद के लिए आह्वान किया.


इस मौके पर व्यापारिक संगठनों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने कहा कि जहां तक महापंचायत में शामिल होने की बात है तो वह अपना समर्थन जिला बनाओ समिति को सहर्ष दे रहे हैं, लेकिन अनिश्चितकालीन बंद के लिए यूनियन के सभी सदस्यों की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया जाएगा. जिस पर कमेटी सदस्यों ने व्यापारिक संगठनों से आह्वान किया कि अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है, ऐसे में सरकार के आने वाले बजट से पूर्व सरकार पर अनूपगढ़ को जिला बनाने के लिए दबाव बनाया जाए. हालांकि बिल्डिंग मटेरियल यूनियन और कपड़ा यूनियन ने 1 जुलाई से अनिश्चितकालीन बंद को अपना पूरा समर्थन दे दिया है.


इस अभियान में धान मंडी एक जुलाई से बेमियादी समय बंद रहेगी. इस बंद के समर्थन में अन्य व्यापारिक संगठन भी अपना निर्णय लेकर समर्थन दें.इस अवसर पर विधायक संतोष बावरी के नेतृत्व में भाजपा नेता श्रवण सिंह नंदा, एडवोकेट एवं समिति महासचिव तिलक राज चुघ, भाजपा नेता प्रभुदयाल बावरी, नगरपालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल, कांग्रेस युवा नेता कमलेश मेघवाल, महक फाउंडेशन के सदस्य एवं वार्ड पार्षद सुखविंदर सिंह मक्कड़ मौजूद रहे.
Reporter- Kuldeep goyal