रायसिंहनगर: नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन का जन्मदिवस इस वजह से हुआ खास, दिया ये संदेश
श्रीगंगानगर में रायसिंहनगर नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन के जन्म दिवस के अवसर पर 11 टीके फाटक के पास पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रायसिंहनगर: श्रीगंगानगर में रायसिंहनगर नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन के जन्म दिवस के अवसर पर 11 टीके फाटक के पास पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पौधारोपण कार्यक्रम में नगर पालिका मंडल के पार्षद, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार गोठवाल ,भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इस मौके पर 100 से अधिक पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया गया. गौरतलब है कि लगातार नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा खुद भी पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है .जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुड़ भी रहे हैं.
आयोजित किए गए पौधारोपण अभियान में नगर पालिका मंडल के पार्षद जुगल, पार्षद फतेह चंद अग्रवाल, पार्षद कमल चावला, पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट उमेश कांत सोनी, संजीव दत्ता, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भारती, संयोजक दीपक धानुका, किराना यूनियन अध्यक्ष कुलभूषण सिंघल, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे आए लोगों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गई.
इसके अलावा नगर पालिका में अनेक जगह पर केक काटकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जन्म दिवस मनाया गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फ्रूट भी वितरण किया गया. नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भारती द्वारा कहा गया कि लगातार यह पौधारोपण अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि शहर को हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है जिसको लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है.
Reporter- Kuldeep Goyal
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- जयपुर-कोटा में बिल्डर,ज्वेलर पर आयकर टीम की बड़ी कार्रवाई, 36 ठिकानों पर छापा, बेनामी संपत्तियों के खुलेंगे राज