Raisinghnagar: यूरिया की पूर्ति की मांग को लेकर BJP ने किया प्रदर्शन, पहुंचे एसडीम कार्यालय
श्रीगंगानगर जिले में वर्तमान में स्टाक ना मात्र के बराबर है. किसानों को खाद के लिए दूसरे शहरो में दूरृ-दूर तक जाना पड़ता है, लेकिन फिर भी उपलब्धता नहीं हो रही है.
Raisinghnagar: जिले में रबी फसल की लगभग शत-प्रतिशत बिजाई होती है, जिसमे गेहूं, सरसों और चना का रिकार्ड उत्पादन होता है. इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण रबी की अगेती बुआई होगी, लेकिन किसानों के सामने यूरिया और डीएपी की किल्लत अभी से शुरू है.
श्रीगंगानगर जिले में वर्तमान में स्टाक ना मात्र के बराबर है. किसानों को खाद के लिए दूसरे शहरो में दूरृ-दूर तक जाना पड़ता है, लेकिन फिर भी उपलब्धता नहीं हो रही है. सहकारी समितियों मे भी खाद की उपलब्धता नहीं है, खाद के रैंक भी लंबे समय से नहीं लगने के कारण खाद की भारी किल्ल्त है.
रबी फसल की बिजाई को ध्यान में रखते हुए तुरंत प्रभाव से श्रीगंगानगर जिला में यूरिया और डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिशिचत कराने का कष्ट करें ताकि किसानों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. राज्य सरकार डीएपी और यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाएं.
अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो भाजपा किसानों के साथ जल्द बड़ा प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में किसानों BJYM जिलाध्यक्ष अवि सिंह, न.पा अध्यक्ष राजेंद्र लेघा, पुर्व उपाध्यक्ष मनोज रूखाया, मनदीप और सरपंच जगराज सिंह मौजूद रहे.
Reporter- Kuldeep Goyal
यह भी पढ़ें: