Anupgarh: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में आए दिन लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं.  पीड़ित युवक नरेंद्र पुत्र कालूराम ने बताया कि थोड़ी दूर जाने पर नरेंद्र को रुकवाकर उसके साथ मारपीट करते हुए 34000 हजार रुपये लूट कर मौके से फरार हो गए. नरेंद्र ने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी.  सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग और एसआई अनूप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले नरेंद्र पुत्र कालूराम जाट, उम्र 23 वर्ष, निवासी जाखडावाली, हनुमानगढ़ ने बताया कि वह अर्थ फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का कार्य करता है, आज गांव 22 ए की तरफ से फाइनेंस कंपनी कि कलेक्शन कर वापस आ रहा था. उसके पास 34 हजार रुपये की कलेक्शन थी.


 जब वह 22 ए की नहर की पुलिया के पास पहुंचा तो उस समय दो युवक बाइक पर उसका पीछा करने लग गए. कुछ ही दूरी पर दोनों बाइक सवारों ने उसकी बाइक को रुकवाया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और वह जो कलेक्शन कर के लाया था वह छीन कर फरार हो गए. नरेंद्र ने बताया कि उसने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी है. 


सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग और एसआई अनूप सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ज्यादा सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक के द्वारा दोनों युवकों का हुलिया बताया गया है. हुलिए के आधार पर दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल ली जा रही है.


Reporter- Kuldeep Goyal


ये भी पढ़ें- Barmer: बाड़मेर में 68 दिनों से जारी RLP का धरना समाप्त, 9 दिनों से शुरू था आमरण अनशन