Sriganganagar: मंहगाई राहत शिविरों में रसोई गैस में छूट के लिये बीपीएल परिवारों का नहीं हो रहा पंजियन, जानिए वजह
Sriganganagar News: मंहगाई राहत शिविरों में चल रहे पोर्टल में रसोई गैंस में छूट के लिये बीपीएल परिवारों का नहीं हो पंजियन नहीं हो पा रहा है. जानिए इसके पीछे का क्या कारण है?
Raisinghnagar, Sriganganagar: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 500 में रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना में बीपीएल परिवारों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. महंगाई राहत कैंपों में मात्र उज्ज्वला योजना से जुड़े लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना के तहत राज्य सरकार से जारी तकनीकी सॉफ्टवेयर में खामी के चलते यह रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. मामले को लेकर जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष भी रखा गया है.
राज्य सरकार की ओर से शुरु किये गए मंहगाई राहत शिविरों विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिये लाभार्थियों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन मंहगाई राहत शिविरों में रसोई गैस सिलेंडर में छूट प्राप्त करने के लिये बीपीएल परिवारों की बजाय केवल उज्जवला योजनाओं से जुड़े परिवारों का ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है. जिसके चलते बीपीएल परिवारों को रसोई गैंस में मिलने वाली राहत से वंचित होने का डर सताने लग गया है.
जबकि राज्य सरकार की ओर से बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को 5 सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देनें की घोषणा की गई है.इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत 30 पीएस में शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर को भी मामले से अवगत करवाया था. राज्य सरकार की ओर से इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक अप्रैल से सस्ती दर पर प्रतिमाह एक सिलेंडर देनें का प्रावधान है.
मामले को लेकर उपखंड अधिकारी प्रतीक चंद्रशेखर ने बताया कि इस तरह के मामले सामने आने पर जिला प्रशासन को अवगत करवाया गया है. वहीं इस मामले में राज्य सरकार स्तर पर अंतिम निर्णय हो सकता है.
यह भी पढ़ें-
उदयपुर में छापेमारी के लिए गई पुलिस पर रणीया गैंग का हमला, SHO समेत 7 जवान घायल
Dholpur: महंगाई राहत कैंपों पर मनोज राजोरिया का हमला, कहा- जनता के साथ खिलवाड़ हैं