Sriganganagar News: घड़साना में जिप्सम के अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित दो गिरफ्तार
Sriganganagar News: घड़साना में जिप्सम के अवैध खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दो व्यक्ति के साथ एक ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर के पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही रही है. अवैध खनन माफिया ने सरकार को लाखों का नुकसान पहुंचाया है.
Sriganganagar News: घड़साना क्षेत्र में जिप्सम का अवैध खनन लगातार हो रहा है। अवैध जिप्सम खनन (Illegal mining)पर प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई किये जाने के बावजूद भी खनन माफिया बाज नहीं आ रहे। जिप्सम का अवैध खनन करने वाले रात के अंधेरे में जिप्सम ( Gypsum) निकालकर फैक्ट्रियों तक पहुंचाते हैं जिसके चलते सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लग रहा है। वहीं बीते कुछ दिनों से घड़साना पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से खनन माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। घड़साना पुलिस कॉन्स्टेबल शेर सिंह ने अवैध जिप्सम खनन पर कार्रवाई करते हुए गाँव देशली वन विभाग में अवैध खनन करते समय एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कार्रवाई
घड़साना पुलिस कॉन्स्टेबल शेर सिंह ने गश्त के दौरान देशली वन विभाग की आबादी भूमि पर अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कॉन्स्टेबल शेर सिंह ने बताया कि मैं अपनी टीम के साथ क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे निरीक्षण के दौरान उन्हें पता चला कि एक गांव देशली वन विभाग में आबादी भूमि पर जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा है। कॉन्स्टेबल शेर सिंह ने बताया कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन से भरा मिला, मेरी टीम के वहां पहुंचते ही अवैध खनन करने वाले मौके से प्रशासन को चकमा देकर फरार होने लगे। कॉन्स्टेबल शेर सिंह ने बताया कि मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर दो व्यक्तियों को पकड़ने में कामयाब हो गए गए।
जिप्सम माफिया से सरकार को लाखों का नुकसान
मामले की आगामी जांच के लिए जब्त किया गया ट्रैक्टर ट्रॉली घड़साना पुलिस थाना लाया गया। थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि प्रशासन के द्वारा जिप्सम के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। घड़साना क्षेत्र में आए दिन जिप्सम खनन माफिया रात के अंधेरे में अवैध जिप्सम का खनन करते हैं। यह जिप्सम माफिया सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाकर खुद करोड़ों कमा रहे हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है जब किसी व्यक्ति ने शिकायत की तो जिप्सम खनन माफियाओं के द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट भी की गई, इसी डर से लोग अवैध खनन की सूचना पुलिस को नहीं करते हैं। ना ही किसी प्रकार से पुलिस की सहायता करते हैं।
यह भी पढ़ें- भरतपुर में 40 साल से नवरात्रि में नगाड़ा बजा रहे हैं रशीद, गंगा-जमुना की देते हैं मिसाल