Anupgarh: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में हरियाली छाएगी, स्टेडियम के चारों तरफ जहां पेड़-पौधे होंगें. वहीं ग्राउंड में खेल प्रतिभाओं की सुविधा के लिए दूब लगाई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार्य की शुरुआत नगरपालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलाण सहित नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में भारत विकास परिषद के सहयोग से की गई. 


पौधरोपण के लिए नगरपालिका के पार्षद, परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों, नगरपालिका के कर्मचारियों सहित कस्बे के गणमान्य लोगों की 60 जनों की टीम ने महज दो घंटे में सैंकड़ों पौधे लगा दिए और आधा बीघा जितने क्षेत्र में दूब लगा दी. 


इस कार्य के लिए परिषद सदस्यों की तरफ से पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से मशक्कत की जा रही थी. लोगों ने परिषद द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की सराहना की. 


इस अवसर पर पालिका अधिशासी अधिकारी लाजपतराय, राजस्व निरीक्षक संदीप बिश्रोई, एईएन अशोक गुप्ता, पालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाज, भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी राजेंद्र गौड़, पर्यावरण प्रभारी संजय चौधरी, हनुमान बिश्रोई, करण सिंह यादव, अध्यक्ष विपिन चुघ, सचिव रामुकार लदोइया, उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, रमेश शेवकानी, कोषाध्यक्ष अनूप चंद जैन, पार्षद विजेता रानी मंगल सिंह सहित अन्य ने स्टेडियम के चारों तरफ जामुन, बेलपत्र, अर्जुन, महुआ, कंचनार, कदम, सुखचैन, बड़ और नीम सहित विभिन्न किस्म के पौधे लगाए गए. पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलाण ने कहा कि ग्रांउड में दूब लगी होने से खेल प्रतिभाओं को उचित माहौल मिल सकेगा. अभ्यास करते हुए चोट लगने का डर भी नहीं रहेगा. 


उन्होंनें कहा कि युवाओं को स्टेडियम का पूरा लाभ मिल सके इसलिए स्टेडियम में अन्य विकास कार्य भी करवाए जाएंगे. भारत विकास परिषद के राजेंद्र गौड़ ने कहा कि पूरे श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ का स्टेडियम नजीर हो इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे. 


यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder Case: सात आरोपियों की मंगलवार को होगी पेशी, NIA कोर्ट में होंगे पेश


स्टेडियम में लगाए गए पौधों और दूब की देखभाल के लिए विशेष टीम तैयार की जाएगी. पौधों की देखभाल के लिए जिम्मेदारी संजय चौधरी, करण सिंह यादव और हनुमान बिश्रोई की रहेगी. उन्होंने बताया कि पौधरोपण और दूब लगाने के लिए कम्प्यूटर कराहा सहित कृषि यंत्रों का उपयोग कर भूमि को समतल बनाया गया है. आगामी दिनों में भी पौधरोपण कार्यक्रम जारी रहेगा.


गौरतलब है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम को पौधरोपण के लिए नगरपालिका की तरफ से भारत विकास परिषद को गोद दिया गया था. इसके अलावा परिषद की तरफ से वर्षा ऋतु के साथ 1500 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. 


Reporter- Kuldeep Goyal 


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें