रायसिंहनगर: ग्राम पंचायत 22 पीटीडी बारिश से घरों को नुकसान, गिरे कई कच्चे मकान
रायसिंहनगर ग्राम पंचायत 22 पीटीडी कल हुई बारिश से कई कच्चे मकान गिर गए और वहीं बरसात के चलते कई मकानों की चारदीवारी को भी नुकसान हुआ है.
Raisinghnagar: ग्राम पंचायत 22 पीटीडी कल हुई बारिश से कई कच्चे मकान गिर गए. वहीं बरसात के चलते कई मकानों की चारदीवारी को भी नुकसान हुआ है. विधायक बलबीर सिंह लूथरा द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की. बारिश से हुए नुकसान के बाद प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग रखी गई है.
यह भी पढ़ें- रायसिंहनगर के सरकारी स्कूल में पांचवें दिन भी तालेबंदी जारी, अनशन पर बैठे 7 ग्रामीण
वहीं ग्राम पंचायत 22 पीटीडी के गांव 25 पीटीडी बरसात के बाद और सुबह दो कच्चे मकान ढह गए. रविवार को ही बरसात के बाद कई घरों में पानी भी घुस गया. ग्राम पंचायत 22 पीटीडी के 25 पीटीडी में खेता राम, पीराराम के दो मकान ध्वस्त हो गई. अभी तक प्रशासन ने इन गांवों की सुध नहीं ली है.
Reporter: Kuldeep Goyal