निवाईः टोंक में देर शाम एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों ने आपस में एक दूसरे के ऊपर जमकर खाली बोतलें और पत्थर फेंके. इस दौरान घटना स्थल पर घंटों तक बावंडर मचा रहा. लोग एक दीसरे पर अपना गुस्सा फोड़ते रहे. कहा सुनी होती रही. इस घटना से शहर में उपद्रव मच गया.विवाद बढ़ता देख मामले कि सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.लेकिन जैसे ही उड़दंगों और पत्थर बाजों को पुलिस के आने कि खबर लगी तो वे वहां से नदारद हो गए. पुलिस जब पहुंची को उपद्रवी घटनास्थल से भाग चुके थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 वहीं देर रात पुलिस उपद्रव करने वालों की तलाश करती नजर आई.  घटना कुरेशी मोहल्ले की बताई जा रही है. पुरानी किसी आपसी रंजिश को लेकर कई बार दोनों गुट आपस में भिड़ चुके हैं. आपस में भिड़ने के बाद दो युवकों के बीच चोट लगी है. जिसमें एक युवक के गंभीर चोट लगने का मामला सामने आया है. इस तरह की घटना से शहर में भय का माहौल व्याप्त है. लोगों ने इस पूरे मामले में कार्रवाई कि मांग की है. साथ ही क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील कीहै.


रिपोर्टर- पुरुषोत्तम जोशी


ये भी पढ़ें- गहलोत की रैली से पहले फिर पुलिस हिरासत में उपेन यादव, बेरोजगार हक के लिए गुजरात में डटे​