एक्यूप्रेशर योग और प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ, इन रोगों का किया जा रहा फ्री इलाज
कृतिक चिकित्सा शिविर का मंगलवार को उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया.
Deoli-Uniara: टोंक के देवली में जन सेवा समिति और पेन्शनर समाज के सहयोग से सात दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का मंगलवार को उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया.
शिविर संयोजक कन्हैयालाल लूनीवाल ने बताया कि तहसील परिसर स्थित पेंशनर भवन में आयोजित चिकित्सा शिविर में जयपुर के डॉ. पी, आर, चौधरी एवं डॉ. जे, आर, चौधरी द्वारा आधुनिक तरीकों से पेट दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, कंधे का दर्द, साइटिका पेन, अनिद्रा, तनाव, मोटापा, सिर दर्द, माइग्रेन रोगों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है.
शिविर में समिति अध्यक्ष घीसालाल टेलर, पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर मंगल, सत्यनारायण गोयल, महावीर कुमार जैन, शिवजी राम प्रतिहार, राजेंद्र कुमार शर्मा, नवल किशोर जांगिड़, भंवरलाल नायक, लक्ष्मीनारायण प्रतिहार, धर्म चंद शर्मा, सुरेंद्र सिंह नरूका, प्रहलाद शर्मा, गफूर खा, यशवंत नागर, नंद सिंह शक्तावत, श्याम लाल पारीक, नाथू लाल शर्मा एवं कई समिति सदस्यों ने सेवाएं दी. चिकित्सा शिविर 12 जुलाई तक प्रातः 9 बजे से 1 बजे एवं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है.
Reporter-Purshottam Joshi
यह भी पढ़ें -
Mundawar: दलित परिवार ने इस वजह से लगाई कलेक्टर से गुहार, सौंपा ज्ञापन
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें