Deoli-Uniara : अखिलेश्वर महादेव मंदिर में कोरोनाकाल से जल रही अखंड जोत
मंदिर में दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं, सावन माह में अभिषेक करते हैं. अखिलेश्वर महादेव मंदिर , मंदिर कला केंद्र का एक अनोखा उदाहरण है. इस अनोखे मंदिर को देवस्थान विभाग और पर्यटन विभाग में रजिस्टर्ड किया है.
Deoli-Uniara : राजस्थान के टोंक जिले में दूनी के आवा कस्बे में राज्य कालेश्वर मंदिर में अखिलेश्वर महादेव मंदिर सावन माह के दौरान श्रद्धालु का तांता लगा रहता है. कोरोना काल में जब आवा कस्बे में मौतों का अंबार लगा था. चारों ओर लोगों में भय का माहौल था. घर से बाहर निकलना भी दुश्वार था.सब ग्रामीणों ने महादेव मंदिर में अखंड जोत जलाने की का फैसला लिया.
लोगों की आस्था थी कि ऐसा करने से कोरोना से मौत के आंकड़ों में कमी आएगी. दिव्य जोत राज कालेश्वर मंदिर में तभी से आज तक जल रही है. प्राकृतिक सौंदर्य की अनोखी जगह पर ये दोनों मंदिर विकसित है.चारों तरफ पानी और पहाड़ और मनमोहक नजारों के बीच में ये मंदिर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है.
मंदिर में दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं, सावन माह में अभिषेक करते हैं. अखिलेश्वर महादेव मंदिर , मंदिर कला केंद्र का एक अनोखा उदाहरण है. इस अनोखे मंदिर को देवस्थान विभाग और पर्यटन विभाग में रजिस्टर्ड किया है.
रिपोर्टर- पुरुषोत्तम जोशी
टोंक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : World Tiger Day : रणथंभौर टाइगर रिज़र्व से 2 दर्जन से ज्यादा बाघ गायब, नए टाइगर रिजर्व की जरुरत