Tonk Politics News: भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल द्वारा सचिन पायलट को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस पूरी तरह से भड़क गई है. टोंक में घंटाघर चौराहे पर विवादित बयान से आक्रोषित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता पर प्रदेश प्रभारी राधामोहन का पुतला फूंकते हुए जमकर प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राधामोहन ने कांग्रेस को लेकर क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी राधे मोहन अग्रवाल ने सचिन पायलट के गढ़ टोंक में दौरा किया और कहा कि टोंक कभी पायलट का गढ़ रहा होगा, लेकिन कांग्रेस सरकार के जाने के साथ ही उनका गढ़ भी ध्वस्त हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि जब तक अशोक गहलोत थे, सचिन पायलट भी थे, लेकिन उनके जाने के बाद अब सचिन पायलट भी जा चुके हैं. अग्रवाल ने दावा किया कि प्रदेश का गुर्जर समाज अब कांग्रेस या पायलट के साथ नहीं है, बल्कि भाजपा के साथ है. इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता पर प्रदेश प्रभारी राधामोहन का पुतला फूंकते हुए जमकर प्रदर्शन किया.


ये भी पढ़ें-  Jhalawar News: दिनदहाड़े बदमाशों ने दुकान में घुसकर की तोड़फोड़, महिला से मारपीट के बाद जेवरात और लाखों लेकर फरार


प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी 
प्रदर्शन के दौरान भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस ने चेतावनी भी दी है यदि राधामोहन दास अग्रवाल ने माफि नहीं मांगी, तो कांग्रेस पूरे राजस्थान में प्रदर्शन करेगी. आपको बता दें कि कल टोंक के कृषि ऑडिटोरियम में देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक बड़ी संगठनात्मक बैठक का आयोजन हुआ था. 


बैठक में मिडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा था कि पायलट पहले दौसा में नागरिकों को लड़ाते थे, जब दौसा में उनका भेद खुल गया तो वो टोंक चले आए...टोंक में बड़ी संख्या में मुस्लिम है और हिन्दू वोटों का बंटवारा करके पायलट टोंक से विधायक बन गए. अग्रवाल के इसी बयान को लेकर कांग्रेस में खासा आक्रोश देखा जा रहा है.