NIWAI- टोक जिले के निवाई  विधानसभा के गांव छौरिया में बीती रात को ट्रैक्टर ट्रॉली का हुक टूटने से 22 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों  के सहयोग से सभी घायलों को सीएचसी निवाई लेकर आया गया. जहां चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ उपचार में जुट गए.  निवाई थानाधिकारी अजय कुमार से फोन पर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना पर प्रधान रामावतार लांगडी और सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय भी अस्पताल पहुंच गए. और घायलों का हाल चाल जाना. पुलिस जाप्ते के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली का हुक टूटने से ममता( 42), रामप्यारी 65 तथा देशराज 15 गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको चिकित्सकों ने सआदत अस्पताल टोंक रेफर कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः झुंझुनूं में वाइल्डलाइफ टूरिज्म शानदार स्तर पर, जल्द शुरू होगी सफारी भी


मामले की  अधिक जानकारी देते हुए थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि, सड़क दुर्घटना में देशराज गुर्जर15 वर्ष, देव गुर्जर 60 वर्ष, सीताराम गुर्जर 40 वर्ष, चरमा गुर्जर 50 वर्ष, शोभा गुर्जर 19 वर्ष निवासी बंबोर, सुमित्रा गुर्जर 30 वर्ष दौलतपुरा हाडीकला, रामप्यारी गुर्ज 62 वर्ष,भागुती गुर्जर 65 वर्ष, मीरा गुर्जर  45 वर्ष, कमला गुर्जर 50 वर्ष निवासी बाडा जेरीकला टोंक,रोशन गुर्जर 17 वर्ष खेड्यूला, कृष्ण गुर्जर 12 वर्ष, मीरा देवी 20 वर्ष निवासी पक्का बंधा टोंक, काली देवी 48 वर्ष खेड्यूला बरोनी, हिमांशु 5 वर्ष खेड्यूला बरोनी, द्धारिका 30 वर्ष धौली डिग्गी, विश्वास गुर्जर 11 वर्ष निवासी मोहम्मद नगर बडकाली, बंटी14 वर्ष, अंजना 40 वर्ष पक्का बंधा टोंक, मनभर देवी 60 वर्ष, मोहम्मद नगर बडकाली, गीता गुर्जर 40 वर्ष निवासी बंबोर टोंक घायल हो गए. सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि गुरुवार को  पीपला टोडारायसिंह के रहने वाले रामकल्याण कनक वाटी टोंक के साथ उसके ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर जोधपुरिया देवनारायण मंदिर में सवामणी में शामिल होने जा रहे थे.


Reporter: Purshottam Joshi