सीएम गहलोत की बजट घोषणा के तहत एमनेस्टी योजना में 80 प्रतिशत तक माफ हुआ लोन
राज्य सरकार की अल्पसंख्यक ऋण आम माफी (एमनेस्टी) योजना में टोंक जिले के करीब सवा दो सौ लोन धारकों के 1 करोड़ 72 लाख 68 हजार रुपये माफ हुए हैं. इस योजना में इन लोन धारकों को 60 प्रतिशत से 80 प्रतिशत छूट मिली है. यह राशि तीन चरणों की है.
Tonk: राज्य सरकार की अल्पसंख्यक ऋण आम माफी (एमनेस्टी) योजना में टोंक जिले के करीब सवा दो सौ लोन धारकों के 1 करोड़ 72 लाख 68 हजार रुपये माफ हुए हैं. इस योजना में इन लोन धारकों को 60 प्रतिशत से 80 प्रतिशत छूट मिली है. यह राशि तीन चरणों की है.
जिला अल्पसंख्यक एंव कल्याण अधिकारी सैय्यद जुबेर अहमद ने बताया कि cm अशोक गहलोत ने बजट में अल्पसंख्यकों के लोन में छूट देने की घोषणा की थी. यह छूट अल्पसंख्यक ऋण आम माफी (एमनेस्टी) योजना 2021 तीन चरणों में लागू की गई, जिसका प्रथम चरण 30 नवम्बर 2021, द्वितीय चरण 31 जनवरी 2022 एवं तृतीत चरण 31 मार्च 2022 तक प्रभावी था.
यह भी पढ़ें-राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, 2 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा निशुल्क मक्का बीज
इस योजना का उद्देश्य राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर द्वारा 31 मार्च 2014 तक वितरित किये गये ऋणों में प्रथम चरण में वितरित ऋण का 20 प्रतिशत, द्वितीय चरण में 30 प्रतिशत एवं तृतीय चरण में 40 प्रतिशत राशि जमा कराने पर शेष बकाया मूलधन, साधारण ब्याज एवं दण्डीय ब्याज माफ किया जाना था. योजना के अन्तर्गत तीनों चरणों में टोंक जिले के 225 ऋणियों के 1 करोड़ 72 लाख 68 हजार रुपये मांफ किए गए हैं.
Reporter- Purshottam Joshi
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें