Tonk: हनुमान जाट की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज, परिजनों ने सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला
टोंक में हनुमान जाट की हत्या का मामला फिर से तूल पकड़ रहा है, परिजनों ने चार माह पहले इस मामले में FIR दर्ज कराई थी, आरोपियों के नाम भी बताये थे. लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली ही हैं. आखिर क्यों?
Tonk: परिजनों ने बताया कि 21 मार्च को हनुमान जाट निवासी रुस्तमगंज अपने घर से स्कूटी लेकर निकला था, इसके बाद परिजनों के पास अस्प्ताल से फोन आया कि हनुमान जाट की संदिग्ध मौत हो गई है, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आमिर पुत्र शाहिद, कामिल पुत्र शाहिद व शोएब पुत्र साहब मियां निवासी गुलज़ार बाग पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.
टोंक कोतवाली थानान्तर्गत रुस्तमगंज निवासी हनुमान जाट की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को परिजनों ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस पर हत्या के आरोपियों से सांठगांठ कर मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी लगाए हैं.
परिजनों ने बताया कि 21 मार्च 2022 को हनुमान जाट निवासी रुस्तमगंज अपने घर से स्कूटी लेकर निकला था.
इसके बाद परिजनों के पास अस्प्ताल से फोन आया कि हनुमान जाट की संदिग्ध मौत हो गई है, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आमिर पुत्र शाहिद, कामिल पुत्र शाहिद व शोएब पुत्र साहब मियां निवासी गुलज़ार बाग पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. बावजूद इसके कोतवाली थाना पुलिस चार माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही कर रही है. जिसके चलते परिजनों ने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है,
इस प्रकरण में पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए गए है, पुलिस की अनदेखी के चलते हत्या की धाराओ में प्रकरण दर्ज होने के बावजूद पुलिस जांच ने जांच में कोई तेज़ी नही लाई है. परिजनों ने हनुमान की हत्या करने का आरोप गुलजारबाग निवासी आमिर, कामिल, सोहेब पर लगाते हुए कहा कि यह लोग अवैध रूप से स्मैक का धंधा करते थे .
हनुमान को भी जबरदस्ती यह काम करवाते थे, पुलिस ने इस मामले में आमिर को गिरफ्तार कर कुछ दिनों बाद ही छोड़ दिया था. ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.
Reporter- Purshottam Joshi
यह भी पढ़ें - लड़की की खातिर कलयुगी बेटे ने मां को नहर में दिया धक्का, खुद कबूल की वारदात
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें