Deoli, Tonk News: नासिरदा ग्राम में लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर से भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह फैल हो चुकी है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. किसान, मजदूर, महिला, युवा सभी वर्ग प्रदेश सरकार की नीतियों से परेशान है. सरकार के जन आक्रोश के खिलाफ कुशासन के खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है.


इस दौरान सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया सांसद ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार और जंगलराज के विरूद्ध देवली विधानसभा क्षेत्र के नासिरदा में 'जन आक्रोश यात्रा' के रथ का शुभारंभ कर रवाना किया. वहां, पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान जनता से कांग्रेस के काले साम्राज्य के विरूद्ध एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की. 


इस अवसर पर आयोजित सभा को जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पराना, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, उप जिला प्रमुख आदेश कवर भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह विधानसभा प्रभारी ब्रहमसिंह गुर्जर, नरेश बंसल, सतीश चंदेल ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर पूर्व प्रधान शीला मीणा, शुकंतला वर्मा, पदम बीजवाड़, सीआर ऋतुराज गुर्जर, सरपंच राजेन्द्र धाकड़, भंवर लाल, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, बनवारी जाट, शिवजीराम प्रतिहार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकित डाबर ने किया कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. 


Reporter- Purshottam Joshi