Tonk news : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बस स्टैंड पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे मतदान केंद्रों पर चल रहे प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया.इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे तक बैठकर प्रशिक्षार्थियों के सवालों के जवाब दिये.और जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान कलक्टर ने प्रशिक्षण स्थल पर लगाई गई स्टाल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये .तथा दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा मतदान दलों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठकर प्रशिक्षण का निरीक्षण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलेक्टर ने दिया सख्त आदेश 


जिला कलेक्टर  ने मतदानु केंद्र पर विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशिक्षार्थियों के सवालों का जवाब दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान दलों से कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्मिक सजग व मुस्तैद होकर कार्य करें. प्रशिक्षण के दौरान चुनाव आयोग द्वारा मतदान को लेकर जारी की गई विडिओ का प्रोजेक्टर के जरिए मतदान दलों को विभिन्न जानकारियां दी गई. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान टोलियों से मतदान हेतु सवाल जवाब किये. 


यह भी पढे़ : विधानसभा चुनाव में ERCP के मुद्दे पर कांग्रेस करेगी बीजेपी की घेराबंदी, ये यह पूरी तैयारी


ये लोग रहे मौजूद
 
रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हेतु 283 मतदान केंद्रों के लिए 283 पोलिंग पार्टियों को दक्ष प्रशिक्षक गिरिराज प्रसाद गुर्जर, यामीन खान, सुनील कुमार शर्मा, त्रिलोकचंद जैन, बनवारीलाल मिश्रा, देवकीनंदन गौत्तम, सीताराम शर्मा, सत्यनारायण स्वर्णकार, राहुल कुमार मीणा और आलोक मिश्रा द्वारा वीवीपैट मशीन, मतदान प्रक्रिया, मतदन केन्द्र पर सुरक्षा आदि विषयों पर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.इस दौरान पीपलू उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा, तहसीलदार अजीत कुमार, चुनाव प्रभारी अमित जोशी सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे