पानी को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व महासचिव13 जिलों का दौरा, जल समस्या पर कहा ये
राजस्थान विश्वविद्यालय पूर्व महासचिव नरेश मीणा के आगमन पर जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. मीणा का मूंडिया कट, बनस्थली मोड़, जमात, गोपी टावर, बाईपास पुलिया आदि जगह पर लोगों ने स्वागत किया.
Niwai: राजस्थान विश्वविद्यालय पूर्व महासचिव नरेश मीणा के आगमन पर जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. मीणा का मूंडिया कट, बनस्थली मोड़, जमात, गोपी टावर, बाईपास पुलिया आदि जगह पर लोगों ने स्वागत किया. इस मौके पर नरेश मीणा ने पूर्वी राजस्थान के 13 जिले में चंबल के पानी को लेकर जगह-जगह दौरा कर रहे है.
यह भी पढ़ेः सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजपूत थे या गुर्जर, किस जाति के दावे में है दम ?
नरेश मीणा ने कहा कि, कोटा, बारा, बूंदी, झालावाड़, टोंक सवाई माधोपुर, करौली,धौलपुर, भरतपुर,अलवर, जयपुर, अजमेर, दौसा में पानी की बहुत ज्यादा समस्या हो गई है. इसको देखते हुए बहुत जल्द जल आंदोलन किया जाएगा. जिसमें तीन करोड़ जनता के भविष्य का सवाल है. नरेश मीणा ने कहा यह आंदोलन किसी जाति धर्म क्षेत्र का ना होकर पूरे 13 जिलों के भविष्य का सवाल है और इसको लेकर बहुत जल्द आंदोलन की घोषणा करूंगा.
इस मौके पर पप्पू मीणा, दयाराम चौधरी, इमरान कुरेशी, प्रदीप पारीक, राकेश सुदामा चौधरी कमल, प्रह्लाद, गंगाराम, शंकर ओपी मुरारी, दयाराम हरलाल सहित कई लोग मौजूद थे.
Reporter: Purshottam Joshi