Niwai, Tonk: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 को लेकर आज अजमेर संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने निवाई क्षेत्र का किया दौरा. उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों की अहम बैठक ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्रकारों से बात करते हुए संभागीय आयुक्त ने जानकारी दी 17 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मतदाता सूची में अति शीघ्र जोड़ने का अभियान पूर्ण रूप से किया जाए इसमें कोई भी कर्मचारी लापरवाही करता है. उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए. मेहरा ने कहा कि शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र में लगे हुए तमाम नोडल अधिकारी, बीएलओ निर्वाचन कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करे. मेहरा ने कहा 9 नवंबर 2022 से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान के तहत प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए. उन्होंने कहा जो मतदाता फोत हो चुके हैं. या राजस्थान की अन्य तहसील या जिले में निवास करते चले गए हैं.


जिस बहन बेटी की शादी हो चुकी है. उनकी बीएलओ द्वारा संपूर्ण जांच के बाद मतदाता सूची से नाम काट दिया जाए. उन्होंने कहा 1 जनवरी 2023, 1 अप्रैल 2023, 1 जुलाई 2023, 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता का नाम अति शीघ्र ही मतदाता सूची में जोड़ा जाए, उन्होंने निवाई उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह तहसीलदार प्रांजल कवर नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह को निर्देशित करते हुए कहा.


कोई भी मतदाता विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहे निर्वाचन कार्य की प्रगति अच्छी रहे. जो बीएलओ निर्वाचन कार्य मैं विधानसभा क्षेत्र में अपेक्षा अनुरूप प्रगति नहीं कर रहे हैं उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए.निर्वाचन प्रभारी अमित जोशी, कमल सिंहल, भवानी यादव संतोष शर्मा सहित उपखंड अधिकारी कार्यालय के कार्मिक उपस्थित थे.


Reporter- Purshottam Joshi