Niwai News:  श्री दादू दयाल गौशाला में संत प्रकाश दास महाराज के सानिध्य में पांच दिवसीय सुरभि गोपाल गोपुष्टी यज्ञ एवं सपादलक्ष पार्थिव शिवलिंग पूजन का शुभारंभ रविवार को विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 कलश यात्रा को लेकर रविवार की सुबह गांव झिलाय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संत प्रकाश दास महाराज के सानिध्य में विद्वान पण्डितों ने कलशों का विधि विधान से पूजन करवाया. इसके बाद सजी-धजी 1100 महिलाओं ने कलशों को सिर पर धारण किया.


 कलश यात्रा का जुलुस बैण्डबाजों के साथ रवाना हुआ. जुलुस में एक युवक अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा लेकर हाथी पर सवार होकर चल रहा था. करीब दो किलो मीटर लम्बे जुलुस में निवाई जमात अखाडा के पट्टेबाज हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे. अखाडा प्रदर्शन के दौरान संत प्रकाशदास महाराज ने भी करतब दिखाए जिस पर जुलूस में शामिल हजारों श्रद्धालु प्रकाशदास महाराज के जयकारे लगाने लगे. 


कलश यात्रा जुलूस मार्ग में श्रद्धालु जुलुस पर पुष्प वर्षा करते हुए दिखाई दिए. जुलुस में कच्ची घोडी नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही. आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी हरिराम किवाडा ने बताया कि महायज्ञ एवं आध्यात्मिक महोत्सव में जुलूस में कबीर आश्रम देवरीधाम भोपालगढ के महन्त रमैयादास महाराज, सरदारनगर दादूधाम के महन्त रामदास महाराज, राजस्थान गौसेवा समिति के संरक्षक हीरापुरी महाराज, पंचखण्ड पीठाधीश्वर शंकरगिरी महाराज, संत बालकृष्ण, कथा वाचक घनश्यामदास महाराज सहित कई संत एवं महन्त व हजारों श्रद्धालु शामिल थे.


 जुलूस में शामिल हजारों श्रद्धालु गौ-माता व भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे जिससे पूरा वातावरण धर्ममय हो गया. कलश यात्रा बौंली रोड पर स्थित श्री दादू दयाल गौशाला आश्रम किवाडा पहुंची जहां कलशों को स्थापित किया गया.
Reporter: Purshottam Joshi


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब बढ़ने लगा तापमान, आज से फिर कई जिलों में बारिश की चेतावनी


हनुमान बेनीवाल पहुंचे इंद्र कुमार के घर, बोले-सीएम गहलोत इनके इशारे पर काम करते हैं