Niwai News : राजस्थान के टोंक में निवाई गांव हिंगोनिया बुजुर्ग में सोमवार की दोपहर शिकारियों की बंदूक से निकली गोली से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और दत्तवास पुलिस को सूचना दी. गंभीर घायल को ग्रामीण सीएचसी चाकसू ले गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिकित्सकों ने सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया. बंदूक से गंभीर रुप से जख्मी घायल की सूचना पर दत्तवास थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण भी किया और फिर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी.


जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रतिदिन की भांति लक्ष्मण बैरवा पुत्र रामू बैरवा निवासी हिंगोनिया बुजुर्ग जंगल में अपनी बकरियों को चराने के लिए गया था. करीब ढाई बजे जंगल में कुछ शिकारी जंगली जानवरों का शिकार कर रहे थे. इसी दौरान शिकारियों की फायरिंग से गोली  लक्ष्मण बैरवा लग गयी. जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. जख्मी लक्ष्मण बैरवा की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने उसे उठाया और अस्पताल पहुंचाया.


सीएचसी चाकसू के डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. जहां गंभीर घायल का ट्रोमा अस्पताल में उपचार जारी है. गोली लगने की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह और पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप गोयल गांव हिंगोनिया के जंगल में पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया.


रिपोर्टर - पुरुषोत्तम जोशी


ये भी पढ़ें : Rajasthan Politics : सचिन पायलट के हाड़ौती दौरे पर गहलोत गुट और बीजेपी की नजर, समर्थकों के बीच मुस्कुराते दिखे पायलट