COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोंक: शनिवार को पंचायत स्तरीय शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया . कार्यक्रम संयोजक प्राध्यापक राम लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक अशोक शर्मा एवं सुरेंद्र सिंह नरूका द्वारा शिक्षकों को प्रदान किया गया . प्रशिक्षण में राज्य सरकार के कार्यक्रम अनुसार कक्षा 1 से 8 तक कार्यपुस्तिका आधारित उपचारात्मक शिक्षण कार्य करना है .


वैश्विक महामारी कोरोना के कारण छात्रों का जो लर्निंग लॉस हुआ है उसकी पूर्ति हेतु प्रतिदिन प्रथम चार कालांश उपचारात्मक शिक्षण हेतु निर्धारित किए गए हैं. यह कार्यक्रम दो चरणों में होगा प्रथम चरण जुलाई से सितंबर माह के बीच एवं द्वितीय चरण अक्टूबर से अप्रैल माह के बीच आयोजित किया जाएगा.


ब्रिज कोर्स में समय-समय पर छात्रों का योगात्मक आकलन एवं शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजन करना आवश्यक है . प्रशिक्षण में गतिविधि आधारित शिक्षण पर बल दिया गया है. प्रशिक्षण के दौरान सोपाल गुर्जर,मनीषा जैन, रोडू लाल रेगर, ममता शर्मा, टीना वर्मा आदि ने गतिविधि आधारित शिक्षण के अनुभव बताएं . प्रशिक्षण में हेमराज बलाई,आशा मीणा,मधु सेन,शांति सेन,भगवती अजमेरा सहित पंचायत क्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे .


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Reporter- Puroshottam joshi