Malpura: टोडारायसिंह में जैन समाज के जरिए आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में अभिषेक एवं शांति धारा के बाद नगर में शांतिनाथ भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम के प्रवक्ता अशोक जैन भटेडा ने बताया कि, आयोजन के तहत शनिवार की प्रातः इंद्र नंदी महाराज के सानिध्य में शांतिनाथ जिनालय में भगवान का अभिषेक व शांति धारा का कार्यक्रम किया गया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजपूत थे या गुर्जर, किस जाति के दावे में है दम ?


इसके उपरांत जिनालय से भगवान शांतिनाथ को रथ में विराजमान कर जिनालय से भव्य शोभा यात्रा रवाना हुई, जो कि मुख्य मार्ग होकर एसबीआई बैंक चौराहे से बूढ़ा पोल, मूर्ति मोहल्ला ,माणक चौक होकर जैन मोहल्ला स्थित जैन भवन पहुंची. जहां से कलश लेकर पुनः घट यात्रा शुरू हुई जो कि कटला चौराहे ,एसबीआई बैंक, मुख्य मार्ग होकर वापस शांतिनाथ जिनालय जयपुर रोड धाकड़ कॉलोनी पहुंची .
शोभायात्रा के साथ हाथी बग्गी घोड़ा रथ के साथ समाज के श्रद्धालु बैंड बाजे के साथ नाचते गाते जैन ध्वज लिए शामिल हुए. प्रवक्ता जैन ने बताया कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का झंडारोहण श्यामलाल, पारस कुमार,भागचंद बंसल फुलेता वालों द्वारा किया गया .


कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बंसल ,विधायक कन्हैया लाल व पूर्व चेयरमैन संत कुमार जैन भी मौजूद रहे हैं.


Reporter: Purshotam Joshi