नरेश मीणा थप्पड़ कांड को लेकर जवाहर सिंह बेढम का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस का बोया बीज ही है

Tonk News: जिले में 13 नवम्बर को देवली-उनियारा के विधानसभा उपचुनावों के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा समरावता गांव मेंं एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी के थप्पड़ कांड के बाद हुए उपद्रव, आगजनी, पथराव और पुलिसकर्मियों से मारपीट के बाद सियासी पारा लगातार हाई है. बुधवार को मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहले टोंक जेल में बंद आरोपी नरेश मीणा और अन्य आरोपियों से मुलाकात की फिर इसके बाद गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के साथ समरावता गांव पहुंच ग्रामीणों से चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता सहित कई भाजपाई नेता मौजूद रहे.

1/7

अशांति पैदा नहीं होने दिया जाएगा

गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि बीते दिनों ग्रामीणों ने जयपुर आकर मुख्यमंत्री भजनलाल जी से मुलाकात की थी. इसके बाद मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा के साथ हम तीनों नेताओं की कमेटी गठित की गई थी. ग्रामीणों की सभी मांगे मान ली गई हैं. समरवता सहित गांवों को उनियारा उपखंड में शामिल कर दिया जाएगा. आचार संहिता के हटते ही सरकार इसके आदेश जारी कर देगी. समरावता में हुए उपद्रव मामले में मंत्री बेढम ने कहा कि किसी भी दोषी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. जो भी लोग इस घटना में शामिल है उनकी विस्तृत जांच की जाएगी. किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं फंसने दिया जाएगा. हमारा प्रदेश शांति प्रिय है किसी भी हाल में अशांति पैदा नहीं होने दिया जाएगा. 

2/7

पूरा मामला कांग्रेस का बोया बीज ही है

कांग्रेस पर भी पलटवार करते हुए कहा कि यह पूरा मामला कांग्रेस का बोया बीज ही है. उन्ही की वजह से यह हालात हुए है. न्यायिक जांच के सवाल पर मंत्री बेढम ने कहा कि जो ग्रामीणों ने कहा है हम वहीं जांच करवाएंगे, राजनीति करने वाले लोग इस गांव को राजनीति का हथियार बनाकर के इन गांव के लोगों का नुकसान करवाना चाहते है उन लोगों को सोचना चाहिए. कांग्रेस के लोगों का मै बयान पढ़ता हूं, यह कांग्रेस का बोया बीज ही तो है. यदि कांग्रेस के लोग उस जब उपखंड देवली बनाया था उस समय देवली में नहीं जोड़ते तो यह लोग क्यों बहिष्कार करते, उस समय कांग्रेस के विधायक थे, इस समय वो सांसद है, उन्होने इनके दुख दर्द को समझा नहीं, उनके दुख दर्द को नहीं समझा को वो बेचारे बहिष्कार पर उतारू हुए आज हमारी संवेदनशील सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी संवेदना को समझा और कहा है कि जो गाव जिस उपखंड में रहना चाहिए उसमें जोड़ दिया जाएगा.  

3/7

हमें द्वैष है तो सिर्फ अपराधियों से है

नरेश मीणा के बीजेपी को एजेंट के सवाल पर बोले बेढ़म- चुनाव हुआ है, चुनाव में कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र है, जिसकी 25 साल की उम्र हो, पागल नहीं हो,दिवालिया नहीं हो, राजस्थान का निवासी हो जो कोई भी चुनाव लड़े अब चुनाव हो गया है, भाजपा पार्टी को लोगोंं ने पसंद किया है, 30 हजार से ज्यादा वोटों से देवली-उनियारा में भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीत रहा है. हमे किसी से कोई द्वेष नहीं है, हमें द्वैष है तो सिर्फ अपराधियों से है और हम अपराधियों पर कार्रवाई करेंगे.

4/7

कांग्रेस के अन्याय की वजह से यह घटना घटी

कांग्रेस के अन्याय की वजह से यह घटना घटी है कांग्रेस को इसके लिए प्रायश्चित करना चाहिए. कांग्रेस थोथी राजनीति करती है. बेढम ने अपराधियों को लेकर दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि अपराधी किस्म का कोई भी जाति, समाज का व्यक्ति हो अपराधी के खिलाफ मुख्यमंत्री ने पहले ही दिन कहा था कि हम कठोर कार्रवाई करेंगे. संगठित अपराध करने वाले लोग या रोजाना के अपराध करने वाले लोग हो. या तस्करी करने वाले लोग हो या फिर गुंडागर्दी करने वाले लोग हो उन पर कार्रवाई करने के लिए हम संकल्पित है.

5/7

डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने जेल में नरेश मीणा से मुलाकात

इससे पहले डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने जेल में नरेश मीणा से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि 28 गांव है यह पिछली सरकार की बिमारी है. यह पुरानी बिमारी है, जिसे हम मिटा रहे है इनकों उनियारा में भेज रहे है. डूंगरपुर मामले का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने तब कोई मुआवजा नहीं दिया लेकिन हमारी सरकार संवेदनशी सरकार है हम पाई पाई का मुआवजा देंगे.  

6/7

देश में कानून का राज है

टोंक मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जेल ने नरेश मीणा से की मुलाकात, समरावता उपद्रव मामले में अन्य आरोपियों से भी की मुलाकात,नरेश मीणा से मैने ज्यादा बात करना उचित नहीं समझा,मैं घटनास्थल पर पहले ही जा चुका हूं, आज फिर जा रहा हूं. मुझे घटनाक्रम की पूरी जानकारी है, जेल के अधिकारी भी मौजूद थे इसलिए कोई गोपनीय बात भी नहीं कर सकते हैं, देश में कानून का राज है, मेरा तो सुझाव है कि मैंने प्रयास किया है कि जितनी भी भीड़ हो वह नियंत्रण में रहे,भीड़ जब नियंत्रण हीन हो जाम तो फिर हमें नेतागिरी नहीं करने देगी. देश में कानून का राज है कानून की पालना होनी चाहिए, मंत्री किरोड़ी का बयान,

7/7

अधिकारियों पर हमले को लेकर बोले किरोड़ी

प्रशासन भी लोकतंत्र का हिस्सा है, उसके साथ हाथापाई नहीं होना चाहिए, टोंक सचिन पायलट और कांग्रेसियों ती बयानबाजी पर किरोड़ी का पलटवार,कहा-उन्हे सडक पर उतरना चाहिए था, वो बैठे बैठे ही बयान देते है, मैं भी तो तिल तो ताड़ बना देता था,वो तो ताड़ को तिल बनाने में लगे हुए है, टोंक कांग्रेसी नेताओं के बयानों पर किरोड़ी का पलटवार, उन्होने भी उनके राज में बहुत घटनाए हुई, बहुत न्यायिक जांच गहलोत के राज हुई, उनका मुझे पता है क्या नतीजे आए है, सारी लिस्ट मेरे पास है,गहलोत सरकार ने सारी की सारी ज्यूडिसियल इनक्वायरी दफन कर की दी, फिर भी में गांव जा रहा हूं , हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है, गांव वालों को एक सूई तक की भरपाई हमारी सरकार कर रही है, ज्यूडिसियल इन्क्वायरी भी करवा लेंगे अगर गांव वाले चाहेंगे तो

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link