Tonk: टोंक में करंट से हो रही अकाल मौत!दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा
Tonk: टोंक में बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में गुस्सा है. क्योंकि अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि यहां पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर के तार टूटे हुए पड़े थे, ग्रामीणों की शिकायात के बाद भी विभाग ने सक्रियता नहीं दिखाई है.
Tonk: टोंक जिले के सदर पुलिस थाना इलाके में अहमदपुरा चौकी में आज बिजली करंट दौड़ने से बड़ा हादसा हो गया है.हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.तो वहीं, दो लोग गंभीर रूप से झुलूस गए. वहीं, मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सलेह मोहम्मद ने बताया कि सुबह अहमदपुरा चौकी गांव में करंट की चेपट में आने से 19 वर्षीय सोनू मीना,22वर्षीय दिलकुश मीना की मौत हो गई.
वहीं, इन दोनों को बचाने में सोनू के पिता 45वर्षीय महावीर मीना और 50 वर्षीय अर्जून मीना गम्भीर रूप से झुलूस गए.इधर सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सलेह मोहम्मद ने हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, ग्रामीणों और परिजनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों पूर्व आए तेज अंधड़ में खेत पर लगा ट्रांसफार्मर टूटकर गिर गया.
साथ ही उससे जुड़ी विद्युत लाइन के तार भी टूटकर जमीन पर गिर गए.जिसकी लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जा रही थी.लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते आज बड़ा हादसा हुआ है.अब दोषी विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में क्या हो रहा है समान नागरिकता का उल्लंघन? 2400 शिक्षकों के समायोजन पर फंसा पेंच