Rajasthan Election 2023: सचिन पायलट ने किया 23 गांवों का तूफानी दौरा, कहा- पांचों राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार
Rajasthan Election 2023: सचिन पायलट आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने 23 गांवों सहित करीब दर्जन भर ग्राम पंचायतों का दौरा किया.
Rajasthan Election 2023: पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस से टोंक विधानसभा सीट के प्रत्याशी सचिन पायलट आज तीन दिवसीय टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे, जहां 23 गांवों सहित करीब दर्जन भर ग्राम पंचायतों का तूफानी दौरा किया.
इस दौरान शिवपुरी, ठिकरिया, अरनियाकेदार सहित कई गांवों और ग्राम पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया तो वहीं पायलट ने भी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा सहित अन्य दलों का बिना नाम लिए पलटवार करते हुए कहा कि कई नेता आएंगे और समाज, धर्म, जाति के नाम की बात करेंगे. आपकों आपस में लड़ाने की बात करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Chunav LIVE: राजस्थान के चुनावी रण में वसुंधरा-पायलट का जनसम्पर्क, शाह मामले में जांच के आदेश
इधर मीडिया से खास बातचीत में पायलट ने टोंक विधानसभा सीट पर निर्दलीय कांग्रेसी नेताओं की दावेदारी पर कहा कि यह सभी परिवार के लोग हैं, जल्द ही आपसे बैठकर बातचीत करेंगे. उधर नीतीश कुमार के महिलाओं को लेकर दिए बयान पर भी पायलट ने कहा कि किसी के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं तो सिर्फ इतना जानता हूं कि कोई कितनी भी कोशिश कर ले राजस्थान सहित चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: राजेंद्र राठौड़ पर 3 करोड़, गोविंद डोटासरा पर 52 लाख का कर्ज, वसुंधरा-गहलोत 'कर्जमुक्त'
वहीं, भाजपा जिला चुनाव प्रभारी और दिल्ली सासंद रमेश बिधूड़ी के बयानों पर पायलट ने निशाना साधते हुए कहा कि मैं किसी के बयानों पर ध्यान नहीं देता हूं. भाजपा तो जाती, धर्म और संप्रदाय की बातें करने और बयानबाजी में महारत रखती है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: क्या है कांग्रेस की 7 गारंटी! जिसके भरोसे अशोक गहलोत को है सरकार रिपीट करने का विश्वास