COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tonk: टोक जिले में गुर्जर महासभा की बैठक में पूर्व पंचायत राज मंत्री कालूलाल गुर्जर ने एक साथ 19 नए जिले बनाने पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की आदत है कि जब चुनाव नजदीक होते हैं तो कुछ न कुछ रेवड़ियां बांटते है. मुझे याद है कि जब पिछली बार मुख्यमंत्री थे और चुनाव आए तो उन्होंने ऐसी रेवड़ियां बांटी कि राजस्थान में सारे ही वोट उनको मिलेंगे, लेकिन रिजल्ट आया तो 21 सीटें मिली. अबकी बार भी कुछ ऐसा ही होगा. पहले की तरह 21 या इससे भी कम सीटें आएगी. टोंक में गुर्जर महासभा की बैठक में शामिल होने आए कालूलाल गुर्जर ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही.


 गहलोत का उद्देश्य राजनीतिक -पूर्व पंचायत राज मंत्री 
पूर्व पंचायत राज मंत्री गुर्जर ने कहा कि गहलोत का जिला बनाने का उद्देश्य राजनीतिक है, लेकिन वह पूरा नहीं होगा. वो चाहे कितने ही जिले बना लें. पहले की तरह 21 के आसपास सीटें आएगी. जिले बनाने ही थे तो पिछले साल बना लेते. दो पार्ट में बना लेते, लेकिन उन्होंने राजनीतिक लाभ लेने के लिए एक साथ 19 जिले बना दिए. एक साथ इतने जिले नहीं बनते है. इतने जिले बनाकर क्या संदेश देना चाहते हैं. इतने जिले एक साथ बना दिए कि झगड़े होने लग गए हैं कि कौन- सी तहसील कौन -से जिले में रहेगी. लोग इसका विरोध करने लगे हैं.


कोर्ट में चल रही है रिट
आरक्षण को गुर्जर ने कहा कि MBC को 5 प्रतिशत के आरक्षण के मामले में कोर्ट में रिट लगी है. अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है और अभी थोड़ी तलवार लटकी है. सरकार इसे 9वीं अनुसूची में डाल दे तो ये मामला कोर्ट से बाहर आ जाएगा. इसको लेकर केंद्र सरकार से संपर्क में है. विश्वास है कि इसे 9वीं अनुसूची जुड़वा दिया जाएगा.


विजय बैंसला राजनीति में आने के लिए घूम रहे हैं


पूर्व मंत्री गुर्जर ने कहा कि कर्नल किरोड़ी बैंसला के लड़के विजय सिंह बैंसला राजनीति में आने के लिए घूम रहे हैं. वे अपने आप को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष बताते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि समाज के किसी व्यक्ति ने उन्हें अध्यक्ष नहीं बनाया है. विजय बैंसला राजनैतिक चमकाना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन उनको किसी पार्टी में रहकर काम करना चाहिए.


आरक्षण को गुर्जर ने कहा कि MBC को 5 प्रतिशत के आरक्षण के मामले में कोर्ट में रिट लगी है. अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है और अभी थोड़ी तलवार लटकी है. सरकार इसे 9वीं अनुसूची में डाल दे तो ये मामला कोर्ट से बाहर आ जाएगा. इसको लेकर केंद्र सरकार से संपर्क में है. विश्वास है कि इसे 9वीं अनुसूची जुड़वा दिया जाएगा.


विजय बैंसला राजनीति में आने के लिए घूम रहे हैं


पूर्व मंत्री गुर्जर ने कहा कि कर्नल किरोड़ी बैंसला के लड़के विजय सिंह बैंसला राजनीति में आने के लिए घूम रहे हैं. वे अपने आप को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष बताते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि समाज के किसी व्यक्ति ने उन्हें अध्यक्ष नहीं बनाया है. विजय बैंसला राजनैतिक चमकाना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन उनको किसी पार्टी में रहकर काम करना चाहिए.


यह भी पढ़ेंः कन्या और कुंभ पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा, बनेगा हर बिगड़ा काम, मिथुन राशिवाले रहेंगे परेशान


यह भी पढ़ेंः IAS परी बिश्नोई ने BJP के इस विधायक से की सगाई, पहले MLA का टूट गया था रिश्ता