Rajya Sabha Election 2024 : राज्य सभा चुनाव में उम्मीदवार कौन होगा, AICC अध्यक्ष करेंगे फैसला- सचिन पायलट
Sachin Pilot, Rajya Sabha Election 2024 : पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राज्य सभा और लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Rajya Sabha Election 2024 : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपने टोंक दौरे पर राज्य सभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, कि परंपरा यही है, कि कौन पार्टी का उम्मीदवार होगा, यह एआईसीसी (AICC) के अध्यक्ष और हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करता है. जिसको भी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी, उसको हम यहां से जीत दिलाकर भेजेंगी. उन्होंने कहा, कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव हैं. हाल ही में हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई थी. जिसमें राजस्थान की सभी 25 सीटों पर चर्चा की गई है.
सब से लिया गया फीडबैक
इस दौरान सचिन पायलट ने कहा, कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी लोगों से फीडबैक लिया है. उन्होंने कहा, कि इस दौरान प्रदेश इलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट, एआईसीसी के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट और कार्यकर्ताओं की भावनाओं पर भी चर्चा हुई है.
इन सब के आधार पर हमने विश्लेषण किया है. 25 सीटों पर हमने एक अच्छा पैनल तैयार किया है. कई जगह एक नाम है,कई जगह दो हैं, तो कई जगह तीन नामों का पैनल है. लेकिन टिकट वितरण का अंतिम निर्णय जो होता है, वो सीईसी करती है, और संकेत यह मिल रहे हैं, कि जल्द सीईसी की मीटिंग होगी और नामों पर अंतिम मोहर लग जाएगी.
नौजवानों को मिले मौका
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा, कि हमारी कोशिश यह रहती है, कि नौजवानों को मौका दिया जाए. जनता उस निर्णय का स्वागत करती है. विधानसभा चुनावों में जहां नया प्रयोग कर नौजवानों को मौका दिया, वहां पर जनता ने अधिकांश जगहों पर हमारे निर्णय को स्वीकार किया है. नौजवानों को जिताकर विधानसभा भेजा है. उन्होंने कहा, कि पार्टी से मैंने आग्रह किया है कि नेक और साफ छवि के लोगों को मौका दिया जाए, जो जनता के बीच में काम करते हैं. चुनाव से बड़ा क्षेत्र होता है, जो लोग लगातार जनसंपर्क करते आए हैं, उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी यही चाहते हैं, कि नई पीढ़ी में जो जागरूक, समर्पित और जमीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा. इससे पूरे प्रदेश में एक अच्छा संदेश जाएगा.