RAS Mains Exam 2021: राजस्‍थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम रिजल्ट 17 नवंबर को देर रात जारी किया. इसमें पहले स्थान पर श्रीगंगानगर के विक्रांत शर्मा, दूसके स्थान पर श्रीगंगानगर की प्रिया बजाज और तीसरे स्थान पर श्रीगंगानगर की किरणपाल रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में हम आपको प्रदेश के टोंक जिले के रहने वाले बाबू लाल मीणा ने भी आरएएस की परीक्षा पास की, जिसमें उनको  ऑल ओवर 242 रैंक, केटेगरी-एसटी रैंक 5वीं स्थान रहा. ऐसे में हम आपको बाबू लाल मीणा की सफलता की कहनी बताने जा रहे हैं. 


बाबू लाल मीणा टोंक के टोडारायसिंह के गांव राधाबल्लभपूरा का रहने वाले हैं, जिन्होंने जयपुर में रहकर आरएएस की परीक्षा की तैयारी की. बाबू लाल मीणा के माता-पिता खेती करते हैं. वहीं, उनका बड़ा भाई RAC में कॉन्स्टेबल पद पर कार्यरत हैं और दूसरा भाई गांव में खेती बाड़ी करते हैं. 


बाबू लाल मीणा ने साल 2005 में दसवीं पास की, जिसमें उनको 53.67 % अंक मिले और साल 2007 में 12th की, जिसमे  69.08 % अंक हासिल कई. बाबू लाल मीणा साल 2015 से आरएएस की तैयारी कर रहे हैं. यह बाबू लाल मीणा  का चौथा प्रयास है. साल 2016 और साल 2018 की RAS परीक्षाओं में इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन अंतिम रूप से चयन नहीं हुआ. 


बाबू लाल मीणा की अब तक चयनित परीक्षाएं 
पुलिस कांस्टेबल परीक्षा-2008
राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक-2010
तृतीय श्रेणी अध्यापक -2012
द्वितीय श्रेणी अध्यापक-2015
ग्राम विकास अधिकारी -2017
वर्तमान में कार्यरत- स्कूल व्याख्याता इतिहास , जीएसएसएस मंडावर, टोंक


बाबू लाल मीणा सुबह 8 से 12 पढ़ाई, फिर दिन में 12 से 3 आराम और उसके बाद दिन 3 बजे से रात 7 बजे और रात को 9 से 12 तक अध्ययन करते थे. बाबू लाल मीणा कहते हैं कि उनका सक्सेस मन्त्र नियमित रूप से प्रामाणिक पुस्तकों को पढ़ना और बार बार दोहरान है. साथ ही उन्होंने प्रामाणिक पुस्तकों से नोट्स बनाकर नियमित रूप से 8-10 घंटे  पढ़ाई की. 


यह भी पढ़ेंः RPSC RAS Prelims Result : आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा 2023 का रिजल्ट 20 अक्टूबर को हुआ था जारी, देखें कटऑफ


जॉब  
साल 2012 से 2017 - तृतीय श्रेणी अध्यापक
साल 2017 से वर्तमान तक स्कूल व्याख्याता के पद पर.