टोंक: सरपंच संघ अध्यक्ष जगराज सिंह नाथावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में संघ ने बताया कि पंचायत राज विभाग व सरकार के साथ 21 मार्च 2022 को अपनी 32 सूत्री मांग पर समझौता किया गया था, लेकिन संघ द्वारा बार-बार निवेदन के बाद भी जिन मांगों पर सहमति बनी उनके आदेश जारी नहीं किए जा रहे. इसके अतिरिक्त नागौर दौरे के दौरान पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा के द्वारा मनरेगा में अनियमितता व घोटालों के आरोप से संघ आहत हैं तथा सरपंचों में रोष व्याप्त हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरपंच संघ ने बताया कि इसी को लेकर आज 27 जुलाई को पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं का बहिष्कार किया गया है. अतः सरकार संलग्न मांग पत्र पर सकारात्मक आदेश जारी कराएं अन्यथा सरपंच संघ द्वारा किए जाने वाले आंदोलन की समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी. इस दौरान उपखंड की दो दर्जन ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Reporter-Purshottam Joshi