Tonk Bandh: उदयपुर में जघन्य हत्याकांड के विरोध में आज टोंक समेत इन कस्बों में पसरा रहा सन्नाटा
हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर टोंक के व्यापारियों और दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कन्हैयालाल हत्याकांड के खिलाफ अपने रोष का इजहार किया. शहर के लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से दोपहर तक बंद रहे.
Tonk: उदयपुर हिंसा के बाद आज टोंक जिले में हिंदू संगठनों के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बंद किया गया है. टोंक में आज सुबह से ही बाजार पूरी तरह से बंद रहे. विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर बंद को सभी व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया. जिसके चलते फूटकर से लेकर टोंक शहर सहित निवाई,उनियारा,देवी,मालपुरा,टोडारायसिंह और डिग्गी कस्बे के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.
हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर टोंक के व्यापारियों और दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कन्हैयालाल हत्याकांड के खिलाफ अपने रोष का इजहार किया. शहर के लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से दोपहर तक बंद रहे.
वही किदवई पार्क के सामने जैन नसियां में दोपहर 12:30 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि उदयपुर हत्याकांड को लेकर जिलेभर में काफी आक्रोश है. शुक्रवार को चिकित्सा समेत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक बंद रखते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें सर्व हिंदू समाज के लोग शामिल हुए. वहीं आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें- टोंक: शांति एवं सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा - जिला मजिस्ट्रेट
इधर, निवाई में भी हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को शहर के बाजार सुबह से ही बंद रहें.बजरंग दल के कार्यकर्ता शुक्रवार को सभी हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि राधादामोदर कुंडों पर एकत्रित हुए.साथ ही कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम त्रिलोकचंद मीणा को ज्ञापन सौंपा.
उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या की घटना को लेकर टोडारायसिंह में सर्व समाज की ओर से शुक्रवार को सम्पूर्ण बंद रखा गया. इसमें सभी कृषि मंडी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी शामिल थे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें