Tonk News: देवली में झूला झूल रहे दो बच्चे की मौत, पिलर गिरने से हुआ ये हादसा
Tonk News: देवली शहर में झूला झूल रहे दो बच्चे की मौत हो गई. घर में मातम छा गया है. पुत्र के शव को देखकर मां अपने आंसू नहीं रोक पा रही है. मृतक उज्जैन मध्यप्रदेश के निवासी हैं.
Tonk News: देवली( Deoli ) शहर के तेली मोहल्ला स्थित साहू समाज की धर्मशाला में एक हादसे में 4 वर्षीय बालक और उसकी मासूम बहन की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना उस वक्त हुई. जब दोनों बच्चे पिल्लर पर साड़ी का झूला बनाकर झूल रहे थे. इस दरमियान एक पिल्लर भरभरा कर गिर गया. जिससे दोनों बच्चे की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मृतक महेंद्र (टप्पू) पुत्र रितिक नाथ निवासी उज्जैन मध्यप्रदेश है. जबकि उसकी बड़ी बहन हंसानाथ हादसे में घायल हो गई जिसे अस्पताल से कोटा रेफर कर दिया था. कोटा ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया.
दरअसल रितिक नाथ उसका परिवार यहां द सेवेरियस फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अनाथ व निराश्रित बच्चों के प्रचार प्रसार के लिए देवली आए हुए थे. उनके ट्रस्ट के माध्यम से लोगों से डोनेशन एकत्र किया जाता है. इसी काम से गत एक माह से रितिक नाथ का परिवार करीब आधा दर्जन लोगों के साथ यहां तेली समाज की धर्मशाला में अस्थाई तौर पर रह रहे थे.
बुधवार सुबह करीब 10 बजे यह हादसा सामने आया. बालक टप्पू अपनी बड़ी बहन हंसा के साथ धर्मशाला के पहले तल पर खुले में बने दो पिलर के बीच साड़ी का झूला बनाकर झूल रहे थे. इस बीच इनमें से एक पिल्लर टूटकर बच्चों पर गिर गया जिससे टप्पू की मौत हो गई. जबकि हंसा घायल हो गई.
हादसे के वक्त पिता रितिकनाथ बाजार सामान लेने गए थे. जबकि मां किसी अन्य काम में व्यस्त थी. वहीं हादसे के दौरान मृतक का बड़ा भाई देवेंद्र दूसरी जगह था. इस वजह से उसकी जान बच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही माता-पिता बुरी तरह बिलख पड़े. ट्रस्ट के लोग उन्हें यहां देवली चिकित्सालय लेकर आए. जहां घायल बालिका का उपचार किया जा रहा है. जबकि मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. अपने पुत्र के शव को देखकर मां अपने आंसू नहीं रोक पा रही है. हादसा स्थल पर बच्चों के खिलौने के आसपास काफी मात्रा में खून फैला है.