टोंंकः अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने आयोजित की कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता,151 बच्चों ने लिया भाग
टोंक सहित जिले भर में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. जगह-जगह आयोजनों की धूम मची हुई है. कई सामाजिक संगठनों की ओर से धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं.
Tonk: टोंक सहित जिले भर में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. जगह-जगह आयोजनों की धूम मची हुई है. कई सामाजिक संगठनों की ओर से धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं.
इसी के चलते टोंक शहर की ऐतिहासिक गांधी गौशाला में जन्माष्टमी पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता में शहर के करीब 151 बच्चे कृष्ण की झांकी में पहुंचे जिन्हें आयोजको की ओर से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता को दो अलग-अलग वर्गों के लिए आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आयोजकों की ओर से आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष भगवान दास भंडारी, राजीव बंसल, शैलेंद्र जैन सहित भारी संख्या में महिला और पुरुष सहित लोग मौजूद रहें.
Reporter: Purshottam Joshi
अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा